एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने योग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू कर दिए हैं। कोर्स जुलाई 2019 सत्र से शुरू होगा। कोर्स इंग्लिश में होगा। इसके लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं क्लास उत्तीर्ण कर रखा है। सभी स्ट्रीम वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स छह महीने का होगा और छात्रों को पास होने के लिए अधिकतम दो साल दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स को पूरे प्रोग्राम के लिए 10,000 रुपये फीस देनी होगी। प्रोग्राम में 16 क्रेडिट्स के साथ 3 कोर्स होंगे। कोर्स इग्नू के दिल्ली, हरिद्वार, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, जयपुर, लडनन, चेन्नै, मुंबई और पुणे क्षेत्रीय केंद्रों पर उपलब्ध होगा।
इग्नू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘योग सबटल साइंस पर पूरी तरह आधारित आवश्यक रूप से एक प्रैक्टिस है। इसमें दिमाग, शरीर और आत्मा के बीच जुड़ाव होता है। शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहने के लिए यह एक शक्तिशाली माध्यम है।’
इग्नू के प्रफेसर एस.बी.अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद छात्र योग के बुनियादी सिद्धांतों और आसनों को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम का एक मकसद कैंडिडेट्स को योग के मैदान में योगियों के इतिहास और योगदान से अवगत कराना है।