एजुकेशन डेस्क। राजस्थान प्री डीएलएड या बीएसटीसी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट को राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने डिजिटल बटन दबा कर जारी किया है। इस रिजल्ट को आप राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है। सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है।
परीक्षा में 7,51,127 छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस बार इस परीक्षा में 7,51,127 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और इसमें से 92.47% छात्र उपस्थित रहे थे यानी कुल 6,94,663 छात्र परीक्षा में हाजिर हुए थे। केवल 56,461 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 33 जिलों के 2,212 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ 26 मई को किया गया था। पहले इसे बीएसटीसी कहा जाता था अब इसे डीएलएड कहा जाता है। इस परीक्षा को पास करने वाले सफल आवेदकों को प्री डीएलएड दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में दाखिले का मौका मिलेगा।
अब परिणाम जारी हो चुका है सफल आवेदकों को अब काउंसलिंग के माध्यम से संस्थानों का आवंटन किया जाएगा। सफल होने वाले छात्रों से उनकी पसंद मांगी जाएगी। बता दें कि यह क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा होती है जिसमें अंकों के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार होती है और इसी के आधार पर दाखिला दिया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 50% अंक जरूरी हैं। वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला आवेदकों को कम से कम 45% अंक क्वालिफाई करने के लिए प्राप्त जरूरी होते हैं।