Home National रामलला दर्शन के बाद, शिवसेना प्रमुख ने मोदी से की राम मंदिर...

रामलला दर्शन के बाद, शिवसेना प्रमुख ने मोदी से की राम मंदिर बनाने की मांग

1089
0
  • लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलला के दर्शन करने आए थे शिवसेना अध्यक्ष
  • शिवसेना ने कहा- उद्धव के दौरे से सरकार राम मंदिर निर्माण के काम में तेजी आएगी

अयोध्या। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना के 18 सांसदों ने रामलला के दर्शन किए। उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ रहे। यह उद्धव का सात महीने में अयोध्या का दूसरा दौरा है। इस दौरान उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द राम मंदिर बनवाने की मांग की। उद्धव ने कहा कि राम मंदिर शिवसेना ही नहीं, बल्कि देश के हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है। उद्धव ने मोदी पर विश्वास जताते हुए कहा कि अब मंदिर निर्माण में देरी की गुंजाइश नहीं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले संसद अधिवेशन के बाद सकारात्मक परिणाम मिलेगा।

शिवसेना अध्यक्ष 24 नवंबर को पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे। यहां उन्होंने सरयू की आरती और तिरपाल में बैठे रामलला के दर्शन किए थे। उद्धव ने कहा था कि चुनाव में सब राम-राम करते हैं, फिर आराम करते हैं। उन्होंने कहा था कि 2019 में सरकार बने या नहीं बने, लेकिन मंदिर जरूर बनना चाहिए। केंद्र सरकार अध्यादेश लाए, हम मदद करेंगे।

ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले योगी से मिले संजय राउत
शिवसेना ने एक बयान में कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद इस यात्रा के जरिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी। ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले पार्टी नेता संजय राउत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं। योगी ने ठाकरे और शिवसेना के सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।

उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी
शिवसेना नेताओं के अयोध्या में आगमन से पहले यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने बताया कि यहां आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस की होटलों और धर्मशालाओं पर विशेष नजर है।


राम का धन्यवाद देने आ रहे हैं ठाकरे
उत्तरप्रदेश शिवसेना के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे कई धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए गए थे। अब चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अयोध्या जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। उनकी अयोध्या यात्रा लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद भगवान राम का धन्यवाद करने के लिए है। ठाकरे ने चुनाव में जीत मिलने के बाद अयोध्या दोबारा आने की बात कही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here