लखनऊ। विधानसभा में एसपी और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को सीएए का विरोध करने पर जेल हुई है या फिर इसे लेकर हुए संघर्ष में मौत हुई है, उनके परिवारवालों को मुआवजा दिया जाएगा।
नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी में सियासी तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मसले पर लगातार योगी सरकार को घेरने वाले समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसे लोगों को पेंशन दी जाएगी। चौधरी ने बांग्लादेशियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘जो हमारी शरण में आ गया, वह हमारी शरण में है। हम सबकी रक्षा करने वाले लोग हैं।’
परिजन को मिलेगा मुआवजा’
विधानसभा में एसपी और विपक्ष के नेता ने कहा कि जिन लोगों को सीएए का विरोध करने पर जेल हुई है या फिर इसे लेकर हुए संघर्ष में मौत हुई है, उनके परिवारवालों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बहाने लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। जो भी व्यक्ति सरकार के इस कदम पर सवाल उठाता है, उसे पाकिस्तान चले जाने को कह दिया जाता है।