
नई दिल्ली। स्मार्ट यूजर्स के लिए स्मार्टफोन की नई शुरुआत। फ्लिपकार्ट पर आज से रियलमी डेज सेल की शुरुआत हो रही है। इस सेल में रियलमी के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील प्रदान की जा रही है। इस सेल में प्राप्त होने वाले कुछ बेस्ट डील्स के संबंध में बात करें तो यहां से Realme के बजट स्मार्टफोन Realme C12 को काफी अच्छे ऑफर्स संग उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन का दाम केवल 8,999 रुपये रखा गया है।
फ्लिपकार्ट से प्राप्त सूचना की माने तो, इस फोन को 1.5 लाख से ज़्यादा ग्राहकों को 4.4 रेटिंग दी है। सेल में फोन की खरीद पर ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि यदि आप फोन हेतु Federal Bank Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card के ज़रिए भुगतान करने पर 5% की छूट प्राप्त होगी।
रियलमी C12 के फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। सुरक्षा हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम मौजूद है। इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 संग 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी हेतु इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा प्रदान किया गया। है।
पावर हेतु इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी ऐसा दावा करती है कि इसकी बैटरी 57 दिन के स्टैडबाय टाइम संग आती है। इसके साथ ही इस पर 46 घंटे लगातार कॉल पर बात भी की जा सकती है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन और डील के लिए यूजर्स इसे खरीद सकते हैं।