Home Tech वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो की लॉन्च डेट का हुआ ऐलान

वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो की लॉन्च डेट का हुआ ऐलान

984
0

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7 की लॉन्च डेट की घोषणा 23 अप्रैल को करेगा। कंपनी के फाउंडर और सीईओ पेटे लाउ ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि लॉन्च इवेंट का अनाउंसमेंट अगले मंगलवार को किया जाएगा और इस ट्वीट के जरिए उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए यूजर्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 23 अप्रैल को अगले फ्लैगशिप लाइनअप की लॉन्च डेट के ऐलान से पहले ही कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कंपनी इवेंट में वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 प्रो 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।लाउ ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में वनप्लस के अगले प्रॉडक्ट का टीजर विडियो पोस्ट किया था, जिसमें डिवाइस के बारे में लिखा था, ‘फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस को शुरू करते हैं।’ डिवाइस के बारे में इन दोनों फैक्टर्स को हाइलाइट किया गया है कि यह फास्ट होगा और यूजर एक्सपीरियंस भी पहले से ज्यादा स्मूथ होने वाला है। सीईओ का कहना है कि अगला डिवाइस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सही मायने में टेस्टिंग होगा और बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके हिंट भी टीजर में दिए गए हैं।
एक लीक के मुताबिक, वनप्लस के फ्लैगशिप डिवाइसेज को भारत में और बाकी देशों में एकसाथ लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्स्टर का दावा है कि वनप्लस 7 का लॉन्च 14 मई को न्यू यॉर्क, लंदन और बेंगलुरु में होने वाले ग्लोबल इवेंट्स में एकसाथ किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बेंगलुरु में 14 मई को शाम 8 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च की बात कही जा रही है। वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो दोनों मुख्य रूप से डिस्प्ले के मामले में अलग हैं और वहीं तीसरा मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

मिल सकती है 8GB रैम
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के अलावा पिछले लाइनअप के 6GB रैम के मुकाबले 8GB रैम बेस वेरियंट में मिल सकती है। वनप्लस 7 में 6।5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले तो वहीं वनप्लस 7 Pro में क्वॉड एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले पहले से तेज 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। ट्रिपल कैमरा में वाइट ऐंगल और टेलिफोटो लेंस तो मिल ही सकता है, इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा की उम्मीद की जा रही है। दोनों ही मॉडल्स में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here