Home International वर्ल्ड अर्थ डे: बनें धरती के रक्षक

वर्ल्ड अर्थ डे: बनें धरती के रक्षक

2262
0

ग्लोबल डेस्क। 22 अप्रैल को दुनियाभर में अर्थ डे मनाया जाता है। प्रदूषण की वजह से दुनियाभर में बढ़ रही ग्लोबल वॉर्मिंग का हमारा धरती पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में अपनी प्यारी धरती को सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने-अपने हिस्से का योगदान देना चाहिए। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम धरती को बचाने में मदद कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान…

  • ब्रश करते हुए, चेहरा और हाथ धोते हुए जरूरत न होने पर नल को बंद रखें।
  • बाथ टब या शॉवर में नहाने के बजाय बाल्टी व मग से नहाने से पानी की खपत कम होती है।
  • शॉवर से नहाना चाहते हैं तो कम देर नहाएं क्योंकि एक मिनट में 4-5 लीटर तक पानी बह जाता है।
  • टब में नहाएं तो पानी को फेंके नहीं, बल्कि गमलों में डाल दें।
  • जितना मुमकिन हो, कुदरती रोशनी में रहें। जरूरत होने पर ही बल्ब या ट्यूब लाइट जलाएं।
  • घर में एलईडी लाइट्स लगाएं। ये 80-90 फीसदी तक बिजली की खपत कम करती है।
  • कमरे से बाहर जाएं तो लाइट, पंखा और एसी आदि बंद कर दें।
  • बिजली के सभी अप्लायंस को स्विच ऑफ करके रखें। स्टैंड बाय मोड में 10 से 20 फीसदी बिजली खर्च होती है।
  • एसी 23-25 डिग्री पर रखें। इस तापमान पर ग्रीनहाउस गैसें कम निकलती हैं और एसी 3 से 5 फीसदी कम बिजली खर्च करता है।
  • फ्रिज का दरवाजा बार-बार और लंबे वक्त तक न खोलें।
  • जो बातें आप कंप्यूटर, मोबाइल, ईमेल या डिजिटल डायरी में लिख सकते हैं, उसके लिए पेपर का यूज न करें।
  • बार-बार प्रिंट लेने के बजाय एक ही बार फाइनल प्रिंट लें। प्रिंट छोटे साइज में लें और लाइनों के बीच मार्जिन कम रखें।
  • हर साल कम-से-कम एक पौधा जरूर लगाएं। गर्मियों की छुट्टियों में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। अपने साथ-साथ इन्हें भी बढ़ता देखकर मजा आएगा।
  • किताबें, मैगजीन, मूवी, गेम्स आदि दोस्तों और जानकारों के साथ शेयर करें। इससे पेपर, प्लास्टिक आदि की खपत कम होती है।
  • पुरानी चीजों को फेंकने की बजाय जरूरतमंदों को देने की आदत डालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here