Home Entertainment वास्तविका के नजदीक है वेब सीरीज “पंचायत”

वास्तविका के नजदीक है वेब सीरीज “पंचायत”

2114
0

राजकुमार उप्पल। आज हम बात करेंगे अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है वेब सीरीज “पंचायत” की। इसके कुल 8 एपिसोड हैं प्रत्येक 25 से 30 मिनट का है। यानी अगर आपको पूरी वेब सीरीज देखनी है तो आपके पास लगभग 4 घंटे का समय होना चाहिए। इसकी कहानी एक शहरी युवक अभिषेक पर आधारित है जिसकी नौकरी में फर्स्ट पोस्टिंग यूपी के गांव फुलेरा में पंचायत सेक्रेटरी के रूप में होती है।

दोस्तों हम जानते हैं कि हमारा देश एक पुरुष प्रधान देश कहलाता है जहां महिलाएं घर का चूल्हा चौका करती हैं और पुरुष बाहर का काम संभालते हैं। इसी को दर्शाती इस वेब सीरीज में हालांकि गांव की प्रधान एक महिला जिसका किरदार नीना गुप्ता ने निभाया है। जो खुद तो घर का चूल्हा चौका संभालती है पर उसकी जगह प्रधानी उसके पति बृजभूषण यानी रघुवीर यादव करते हैं तो चलिए चलते हैं फुलेरा गांव जहां अभिषेक पहुंच चुके हैं और वहां पहुंचने के बाद उन पर क्या-क्या बीतता है इसे लेखक ने बड़े रोचक ढंग से वेब सीरीज में पेश किया है।

हालांकि यहां के लोग दिल के काफी अच्छे हैं पर उतने ही सीधे और भोले भाले भी हैं। फिल्म में प्रधान और अभिषेक द्वारा गांव की समस्याओं को अपने-अपने तरीके से सुलझाने का प्रयास किया जाता है। पंचायत घर के ताले की चाबी गुम होने के बाद वह ताला नहीं तोड़ते बल्कि सीधा दरवाजा ही तोड़ देते हैं ।

फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब अभिषेक गांव वालों से परेशान अभिषेक उनसे पीछा छुड़ाने के लिए नई-नई तरकीबें आजमाता है। फिल्म के हर सीन में गांव की जिंदगी को जिस तरह पर्दे पर उतारा गया है वह वास्तविकता के काफी करीब लगता है। राइटर ने भी फिल्म में बेहतर डायलॉग्स का इस्तेमाल किया है फिल्म की कहानी ही इसे मामूली से खास बनाती है जिसमें फिल्म के कैरेक्टर जहां आपको हंसाते नजर आएंगे तो वही अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल में उतरते नज़र आएंगे।

फिल्म में चंदन राय ने विकास नामक करैक्टर प्ले किया है जो काफी प्रभावशाली है। अब इस सीरीज में आपको देखना है क्या अभिषेक गांव से बाहर निकल पाएगा और अपने सपनों को पूरा कर पाएगा ? रघुवीर यादव का अपनी पत्नी की जगह प्रधानी करना कितना वाजिब है और अगर नहीं तो उनकी गाड़ी यूं ही आखिर कब तक चलती रहेगी ?
इन सभी सवालों का जवाब देती है वेब सीरीज “पंचायत”। हास्य-व्यंग और गांव वालों की मासूमियत से भरपूर इस वेब सीरीज जरूर देखें। एक और बात इसकी सीरीज की एक ख़ास बात ये भी है कि इसमें वल्गैरिटी नाम की कोई चीज दूर दूर तक नहीं है और इसे आप घर में परिवार के साथ देख सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here