नई दिल्ली.2018-19 में ग्रोथ रेट 6.8% और मार्च तिमाही में विकास दर 5.8% रही, सांख्यिकी विभाग ने पिछले हफ्ते आंकड़े जारी किए थे। वर्ल्ड बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.5% पर बरकरार रखा है। अगले दो वित्त वर्षों में भी विकास दर इतनी ही रहने की उम्मीद जताई है। वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में यह अनुमान जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार मौद्रिक नीति के चलते क्रेडिट ग्रोथ मजबूत होगी जिससे निजी खपत और निवेश बढ़ेगा।
सालाना ग्रोथ 5 साल में सबसे कम है। इससे पहले 2013-14 में विकास दर 6.4% दर्ज की गई थी। विकास दर में गिरावट से यह उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद गुरुवार को ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर सकता है। वर्ल्ड बैंक ने दक्षिण एशिया की विकास दर के अनुमान में 0.2% कटौती की है। 2019 में 6.9% इतनी ही रहने की उम्मीद जताई है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार 6.11% का अनुमान जारी किया था। लेकिन, 2020 में 7% और 2021 में 7.1% रहने की उम्मीद जताई है।