नई दिल्ली। लोकसभा के पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने अपनी पार्टी के दो नेताओं को निकाल दिया। पूर्व सांसद शकील अहमद को कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा पार्टी ने कांग्रेस विधायक भावना झा को भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।
भावना झा को भी पार्टी से निकाला
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शकील अहमद को पार्टी ने बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के चलते निलंबित कर दिया गया है। वहीं भावना झा बेनीपट्टी से कांग्रेस की विधायक हैं और उन्हें आम चनावों में पार्टी-विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निकाला गया है।
BJP ने मधुबनी से अशोक यादव को प्रत्याशी बनाया
बता दें कि मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद को बिहार स्टेट यूनिट ऑफ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने अपना समर्थन देने का फैसला किया था। वह इस सीट से कांग्रेस के सांसद के तौर पर दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और मधुबनी से विकासशील इंसान पार्टी के बद्रीनाथ पूर्वे महागठबंधन के साझा उम्मीदवार हैं जबकि बीजेपी ने यहां अपनी सीट बरकार रखने के लिए इस सीट से अपने सांसद हुकुम देव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।