टेक्नोलॉजी डेस्क। शाओमी इंडिया अपना पांचवां बर्थडे मनाने की तैयारी में लग गया है। चीन की कंपनी शाओमी ने जुलाई 2014 में भारत में एंट्री की थी। इस खास मौके को शाओमी Mi फैंस के साथ सेलिब्रेट करना चाहता है। शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है। इस विडियो में वह बता रहे हैं कि शाओमी इंडिया के पांच साल पूरे होने की खुशी में 5 हफ्तों तक हर हफ्ते नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही इस मौके पर यूजर्स को शानदार ऑफर और डिस्काउंट भी दिया जाएगा। मनु कुमार जैन ने अपने विडियो में इस बात की तरफ इशारा किया है कि कंपनी के भारत में 5 साल पूरे होने के मौके पर 5 नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कौन से प्रोडक्ट होंगे। मनु के इस विडियो ने मी फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है और वे शाओमी के नए प्रोडक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाओमी चीन में स्मार्टफोन के अलावा ढेरों प्रोडक्ट्स बेचता है। चीन में शाओमी के लैपटॉप, वॉटर प्योरिफायर, स्मार्ट बाइसिकल, राइस कूकर, लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट काफी फेमस हैं। कंपनी ने भारत में भी अपने पोर्टफोलियो को पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ाया है।
भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स के आलावा कई प्रोडक्ट्स मौजूद
भारतीय बाजार में इस वक्त स्मार्टफोन्स के अलावा शाओमी के सूटकेस, बैग, एयर प्योरिफायर, वियरेबल्स के अलावा कई और प्रोडक्ट मौजूद हैं। हालांकि शाओमी खुद को इन्हीं प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं रखना चाहता और 5 साल पूरे होने के अवसर में भारत में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अभी की बात करें तो शाओमी आजकल भारत में अपने नए स्मार्टफोन रेडमी के20 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। माना जा रहा है कि यह फोन अगले महीने ही लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी की यह फ्लैगशिप सीरीज वनप्लस 7 सीरीज को टक्कर देगी। के20 सीरीज के स्मार्टफोन ट्रिपल रियर और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ ही पावरफुल स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होंगे। उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस 7 प्रो की तुलना में रेडमी के20 प्रो की कीमत काफी कम रखी जा सकती है।