मुंबई। आजकल वेब सीरीज की जैसे बाड़ आ गई है। लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने एकता कपूर की एक वेब सीरीज के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। उनकी ये सीरीज दिसम्बर में आने वाली है जिसका नाम है “पौरुषपुर”. शिल्पा शिंदे इस वेब सीरीज में रानी मीरावती के किरदार में नजर आएंगी। शिल्पा शिंदे ने बताया, “ये वेब सीरीज में मिस्ट्री है, 7 से 8 एपिसोड की वेब सीरीज है और बहुत ही अलग है। मैंने पहले बहुत से किरदार किए है निगेटिव से लेकर कॉमेडी भी की है लेकिन इस वेब सीरीज में जो मेरा रोल है वो काफी अलग है।”
उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस होने के नाते उनका काम है वैरायटी रोल्स करना और उनकी आने वाली सीरीज में उनका रोल काफी चैलेंजिंग रहा है। शिल्पा ने कहा, “मैंने मेरी टर्म्स और कंडीशन्स पर काम किया है। इसलिए मैं कहती हूं कि अपने स्टैण्डर्ड के लोगों के साथ काम करना चाहिए। किसी ऐरे गेरे के साथ नहीं.” शिल्पा ने कहा कि एकता कपूर बालाजी का ये प्रोजेक्ट है और इसमें मुझे काम करके बहुत मजा आया है। पूरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्स्पेरियांस रहा। शिल्पा ने बताया कि पौरुषपुर का मतलब है पुरुषों की नगरी। एक आदमी कितना डॉमिनेट हो सकता है और उस जमाने में रानियों का कितना निरादर होता था। रानी होकर भी दासी जैसे ट्रीट होता था यही सीरीज में दिखाया गया है।
अपने लुक के बारे में शिल्पा ने बताया, “लुक पर बहुत मेहनत की गई है और मुझे ज्यादा एक्सपोस भी नहीं किया था। मीरावती राजस्थान बेस है और वैसा ही लुक देना था और गहने भी किरदार के हिसाब से हों। मुझे मेरा लुक काफी पसंद आया है। बहुत लुक टेस्ट्स के बाद लुक फाइनल हुआ।” अपने OTT डेब्यू के बारे में शिल्पा ने कहा, “अभी तो OTT पर सेंसर भी लग गया तो अब कर सकते है। कुछ चीजें थीं जिसमें काम नहीं कर पाये थे। पहले बोल्ड सीन की वजह से लेकिन अब ठीक है। मैंने बोल्ड सीन्स किए है लेकिन जहां जरूरत थी वहीं। आप सीरीज देखेंगे तब पता चलेगा कि सिचुएशनल है और क्या किया है। बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग कर्जत में हुई है। सीरीज की शूटिंग और बालाजी के साथ काम करके शिल्पा बेहद खुश हैं। साथ ही वह अपनी इस वेब सीरीज के लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं। देखना होगा उनकी ये पहली वेब सीरीज उनकी ख़ुशी को बरकरार रखने में कितनी कारगर साबित होती है।