बिज़नेस डेस्क। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (बीएसई) 6.62 अंक की तेजी के साथ 39,608.25 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (एनएसई) ने 4.15 अंक टूटकर 11,827.60 पर कारोबार की शुरुआत की।
BSE पर कारोबार खुलने के साथ 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 20 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी (NSE) पर 20 शेयर हरे रंग जबकि 30 शेयर्स लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स की बात करें तो वेदांता लिमिटेड (0.73 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (0.68 प्रतिशत), कोल इंडिया (0.67 प्रतिशत), एल ऐंड टी (0.48 प्रतिशत), एसबीआई इंडिया (0.41 प्रतिशत), एचसीएल टेक (0.36 प्रतिशत), ओएनजीसी (0.32 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (0.30 प्रतिशत), बजाज फाइनैंस (0.22 प्रतिशत), पावरग्रिड (0.22 प्रतिशत) के शेयरों में तेजी देखी गई।
वहीं जिन शेयरों में बीएसई पर गिरावट देखी गई उनमें मारुति (1.93 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.75 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.48 प्रतिशत), आईटीसी (0.96 प्रतिशत), यस बैंक (0.87 प्रतिशत), एचडीएफसी (0.85 प्रतिशत), कोटक बैंक (0.77 प्रतिशत), ऐक्सिस बैंक (0.77 प्रतिशत) और बजा ऑटो (0.62 प्रतिशत) शामिल रहे।
निफ्टी की बात करें तो यूपीएल लिमिटेड (3.59 प्रतिशत), अडानी स्पोर्ट्स (1.07 प्रतिशत), टाइटन (0.59 प्रतिशत), एल ऐंड टी (0.43 प्रतिशत) और टेक महिंद्रा (0.42 प्रतिशत) के शेयर तेजी के साथ कारोबार शुरू करने वाले शेयर्स में शामिल रहे। वहीं मारुति (1.95 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.88 प्रतिशत), यस बैंक (1.53 प्रतिशत), बीपीसीएल (1.48 प्रतिशत) और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (1.15 प्रतिशत) के शेयरों में गिरावट देखी गई।
सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक सेंसेक्स में 119.59 (0.30 प्रतिशत) अंकों की गिरावट हो चुकी थी और यह 39,482.04 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पर 28.05 अंकों (0.24 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 11,803.70 पर कारोबार हो रहा था।