नई दिल्ली। महाराष्ट्र की ‘महाभारत’ का असर आज लोकसभा में भी देखने को मिला। सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद ‘मोदी सरकार हाय-हाय’ और ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ के नारे भी लगा रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ के सांसद राहुल गांधी को अपना सवाल पूछने के लिए कहा गया। इस पर राहुल ने सवाल पूछने से मना कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में लोकतंत्र की हत्या हुई है। आज इस सदन में कोई सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।’ इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने भी कई बार सांसदों से हंगामा बंद करने को कहा, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। कुछ सांसद तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर स्पीकर ने उन्हें चेतावनी दी। हंगामा नहीं रुकता देख स्पीकर ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।
सांसदों ने सदन की कार्रवाई से पहले भी संसद भवन के प्रांगण में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रदर्शन कर रहे सांसदों के साथ मौजूद थी।