राजकुमार उप्पल। आज हम बात करने हाल ही में उल्लू ऐप पर रिलीज हुई वेब सीरीज रीति रिवाज के नए एपिसोड “वाइफ ऑन रेंट” की । भारत हालांकि अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है। जहां विभिन्न धर्म और सम्रदाय के लोग रहते है जो विभिन्न रीती रिवाज अथवा परम्पराओं की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। हमारे सामने कई वार तो कुछ ऐसे रीती रिवाज आते हैं जो हमें अंदर तक झकझोर कर रख देते है। रीति रिवाज का नया एपिसोड “वाइफ ऑन रेंट” ऐसी ही एक कहानी पर आधारित है।
समाज की ऐसी दूषित परम्पराओं को हम सिरे से खारिज करते हैं। यूं तो कहा जाता है कि जो बिकता है वही परोसा जाता है तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस वेब सीरीज में भी आज के दौर में बिकने वाला भरपूर सेक्स परोसा गया है। लेकिन इतने मार्मिक विषय पर वेब सीरीज बनाकर समाज की इस बुराई को समाज के सामने लाने के प्रयास के लिए सीरीज निर्माता की तारीफ़ करनी होगी।
सिर्फ वयस्कों के लिए बनी इस वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो हँसी परमार ने कुसुम, पायल गुप्ता ने रानी, कोमल सिंह ने किम, सागर कुडियार ने वरुण और संगम राय ने साझा का किरदार निभाया है। वहीं सीरीज का निर्देशन विनोद लक्ष्मी कुमार ने किया है।
सीरीज में दिखाया गया है कि एक वरुण नाम का लड़का अपने दोस्त संजय की पत्नी कुसुम के साथ शारीरिक संबंध बना लेता है। लेकिन बाद में उसे एक आस्चर्यजनक बात मालूम चलती है। उसका दोस्त संजय उसे बताता है कि मेरी वाइफ किराये की है। और बोलता है अगर तुझे ये पसंद है तो इसके परेंट्स से बोलकर में तेरे साथ इसका एग्रीमेंट करा देता हूँ। इस पर दोनों दोस्त रेंट पर वाइफ लेने उसके परेंट्स के पास पहुंचते है जहां वे बोलते हैं कुसुम का अग्रीमेंट तो किसी के साथ पच्चीस हजार में हो चुका है। और कुसुम का पिता अपनी दूसरी बेटी रानी को तीन महीने के लिए पचास हजार रूपये में रेंट पर देने की बात कहता हैं। जिसपर वरुण राजी हो जाता है और रानी को 50 हजार में अग्रीमेंट कर ले आते हैं। लेकिन सीरीज की कहानी में नया मोड़ तब आता है जब उसकी रेंट पर ली हुई वाइफ यानि रानी असली पत्नी की तरह व्यवहार करना शुरू कर देती है। इस सीरीज का यही सस्पेंस है। क्या उसकी रेंटेड वाइफ जो सपने देखने लगी है वो पूरे होंगे? या फिर उसका जीवन एक नया मोड़ लेगा? यह जानने के लिए जरूर देखें उल्लू ऐप पर रिलीज हुई वेब सीरीज रीति रिवाज का नया एपिसोड “वाइफ ऑन रेंट”