Home Entertainment समाज का काला सच दिखा रही है वेब सीरीज “चर्मसुख”

समाज का काला सच दिखा रही है वेब सीरीज “चर्मसुख”

4491
0

रिपोर्ट : राजकुमार उप्पल। कहा जाता है कि फिल्में समाज का आइना होती है और फिल्मों में वही दिखाया जाता है जो समाज में घट रहा होता है। आज हम बात करेंगे समाज में कमजोर होती जा रही रिश्तों की बुनियाद और लगातार दूषित होती मानसिकता को दर्शाती वेब सीरीज चरमसुख की । यूं तो कहा जाता है कि जो बिकता है वही परोसा जाता है तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस वेब सीरीज में भी आज के दौर में बिकने वाला भरपूर सेक्स परोसा गया है। सिर्फ वयस्कों के लिए बनी इस वेब सीरीज को परिवार के साथ आप नहीं देख सकते।

जिंदगी के पन्नों पर नई दास्तान आसान नहीं है, टूट कर बिखरना और बिखरकर फिर से जुड़ना आम नहीं है। किस्से कहानियों में अक्सर अपने पराए एक हो जाते हैं। पर चरम सुख के मोह में अपने भी सौतेले जैसा रिश्ता निभाते हैं।

इस वेब सीरीज के हर एपिसोड को एक अलग शीर्षक दिया गया है उन्ही में से एक है सौतेला प्यार। जोकि सौतेले प्यार को अपना बनाने की एक नई दास्तान है। इसी तरह इस वेब सीरीज के अन्य एपिसोड जिनके नाम बहरूपिया, शुभ रात्रि, कामवाली बाई, पजामा पार्टी, करना जरूरी है, एक ख्वाब, प्यास, मॉम एंड डॉटर, सौदा आदि है और अब 27 मार्च को चरम सुख वेब सीरीज का नया एपिसोड ‘जाने अनजाने’ मैं रिलीज हो रहा है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक प्यासी और तन्हा बहू की चाह पूरी करने के लिए ससुर ने रिश्तों को कर दिया तार-तार । पर क्या होगा इन दोनों के बीच इकरार, जानने के लिए देखें 27 मार्च को चरमसुख का आने बाला एपिसोड ‘जाने अनजाने’ में ।

रोमांस से भरपूर इस हॉट वेब सीरीज ‘चरमसुख’ के कई एपिसोड अब तक उल्लू एप पर रिलीज हो चुके हैं। जैसा कि नाम से ही जाहिर है ‘चरमसुख’ एक सुपर हॉट वेब सीरीज है जिसमें प्यार,धोखा, सेक्स,अवैध संबंध,वासना, कत्ल और साजिश की एक से बढ़कर एक कहानियां है मेरा दावा है कि यदि आपने इसका एक एपिसोड भी देख लिया तो आप इसके अन्य एपिसोड देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे और हाँ इससे पहले मेरी एक सलाह और अपील है दर्शकों से कि इसे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और किशोर न देखें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here