Home National सरकार ने वीजा से हटाई रोक, जानिए किसको मिली भारत आने की...

सरकार ने वीजा से हटाई रोक, जानिए किसको मिली भारत आने की छूट?

360
0

नई दिल्ली। वीज़ा मिलाने की प्रक्रिया शुरू। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए सभी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया और पर्सन ऑफ इंडिया ओरिजिन कार्ड-धारक और अन्य सभी विदेशी नागरिकों को भारत आने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार पर्यटक वीजा छोड़कर, सभी ओसीआई, पीआईओ कार्ड धारकों और अन्य विदेशी नागरिकों को किसी भी उद्देश्य से भारत आने की अनुमति देती है। वे अधिकृत हवाई अड्डों और सीपोर्ट इमिग्रेशन चेक पोस्ट के जरिए हवाई या जल मार्गों से देश में प्रवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि इस छूट के तहत, सरकार ने ‘इलेक्ट्रॉनिक’, पर्यटन और चिकित्सा श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है। चिकित्सा उपचार के लिए भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिक मेडिकल वीजा के लिए मेडिकल अटेंडेंट सहित आवेदन कर सकते हैं। अब लोग भारत में आ सकेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here