रिपोर्ट : राजकुमार उप्पल। आज हम बात करेंगे साल 2020 में रिलीज हुई टॉप 10 वेब सीरीज की। जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के डिजिटल युग में लोग टीवी प्रोग्राम से अधिक वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। जिनमें कई वेब सीरीज को आप MX प्लेयर और उल्लू एप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखने को मिल जाएंगी।
तो चलिए, सबसे पहले हम बात करते हैं नंबर टेन पर रही वेब सीरीज “ऑपरेशन एमबीबीएस” की। जैसा की इस सीरीज के नाम से पता चलता है कि यह वेब सीरीज एमबीबीएस और मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान तनाव और दबाव से गुजरते हैं। लेकिन साथ ही वे मस्ती और पागलपंती भी खूब करते हैं। यह सीरीज तीन दोस्तों की कहानी पर केंद्रित है जो एमबीबीएस कर रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि स्टूडेंट लाइफ में उनके बीच किस प्रकार प्यार और झगड़े होते हैं और इस बीच वे कॉलेज में खूब सारी मस्तियां भी करते हैं। मेडिकल स्टूडेंट्स की तनाव और फुलटॉस मस्ती को प्रदर्शित करती है यह वेब सीरीज “ऑपरेशन एमबीबीएस”।
अब बात करते हैं नंबर 9 की, तो नंबर 9 पर है हमारे हिसाब से वेब सीरीज “अफसोस” इस वेब सीरीज की स्टोरी काफी हटकर है जो इसे खास बनाती है इसके टोटल 8 एपिसोड हैं जो 30-30 मिनट के हैं। इसका एक इंट्रस्टिंग पार्ट यह है कि इसमें नकुल नाम का एक व्यक्ति खुद का कत्ल कराने के लिए किलर भाड़े पर लेता है । आप सोच रहे होंगे कि आखिर नकुल ऐसा क्यों करता है? तो आपको बता दे कि नकुल अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है जिसके चलते वह कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। पर वह हर बार आत्महत्या करने में असफल रहता है। इसी बीच कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब नकुल का मन बदल जाता है और वह फिर से जीना चाहता है। पर लेडी किलर जिसे वे अपनी सुपारी दे चुका है उसका असूल है कि वह जो काम हाथ में लेती है उसे पूरा करके ही रहती है आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको देखनी होगी वेब सीरीज “अफसोस”?
हमारी टॉप टेन के लिस्ट में नंबर आठ पर है “दोस्ती का नया मैदान” यह वेब सीरीज खासकर पब्जी खेलने वालों के लिए बनाई गई है इसमें दिखाया गया है कि गेम से भी कैरियर बन सकता हैं। इस वेब सीरीज को देखने मैं आपको आनंद आएगा। जब आप गेम को अपना टैलेंट बनाकर जिंदगी में आगे बढ़ते हैं तो कामयाबी आपके सर चढ़कर बोलती है। इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि हर एपिसोड में पब्जी गेमर्स की अलग-अलग कहानियों को बेहद रोचक तरीके से फिल्माया गया है। अगर आपको लगता है कि आप भी गेम के जरिए अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
इसी श्रंखला में बात करते हैं 7 नंबर की तो सात नंबर पर है वेब सीरीज “मिस्टर एंड मिसेज”। जोकि व्यंग हास्य पर आधारित है। इसमें पति- पत्नी की छोटी मोटी परेशानी की लड़ाई को भारत -पाकिस्तान के युद्ध के बराबर दिखाया गया है। जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, यह वेब सीरीज शादीशुदा जिंदगी की रियल लाइफ के काफी नजदीक महसूस होती है। इसके कुल 5 एपिसोड है और हर एपिसोड 15 मिनट का है इस वेब सीरीज को आप अपनी आम जिंदगी से भी जोड़ कर देख सकते हैं। क्योंकि थोड़ी बहुत नोकझोंक तो हर घर में होती है।
टॉप टेन 2020 की बड़े बजट की वेब सीरीज के बारे में बात करें तो “द फॉरगॉटेन आर्मी” जोकि एक बड़े बजट की वेब सीरीज है यह हमारे हिसाब से छठवें नंबर पर है। इस वेब सीरीज को बॉलीवुड फिल्म की तरह बनाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह विश्व में युद्ध लड़ने के लिए भारत के लोगों का इस्तेमाल किया जाता था। अगर आप इस सीरीज को देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी बड़े पर्दे की फिल्म को देख रहे हैं। इसमें डायलॉग डिलीवरी भी जबरदस्त है जोकि आपको बेहद पसंद आएगी।
अब हम बात करते हैं “कोड एम” के बारे में जोकि पांचवें नंबर पर हैं इसमें जेनिफर विंगेट की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी जो मोनिका मेजर का किरदार निभा रही हैं और उन्हें एक सिंपल केस को असाइन किया जाता है। जिसमें उन्हें पता करना है कि आर्मी ऑफिसर ने फेक एनकाउंटर किया है या नहीं? सुनने में तो यह बड़ा साधारण लग रहा है लेकिन जब आप इस वेब सीरीज को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कहानी में कितना ट्विस्ट है। इस वेब सीरीज का स्क्रीनप्ले, स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन जबरदस्त है।
अगर आप मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज के फैन है या रॉ से रिलेटेड फिल्म देखना पसंद करते हैं तो नंबर चार पर काविज है “जम तारा” यह वेब सीरीज आपके लिए बिल्कुल सही है यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसके 10 एपिसोड है जो के 30-30 मिनट के हैं। आपको फेक कॉल जरूर आते होंगे जिसके जरिये कई लोगों के अकाउंट साफ़ हो जाते हैं।। अब तो आप समझ ही गए होंगे यह वेब सीरीज साइवर क्राइम पर आधारित एक सच्ची कहानी पर बनी है जोकि बिंदास लैंग्वेज और एक्शन से भरपूर है और हाँ एक बात और आपको बता दें कि यह वेब सीरीज बच्चों के लिए बिल्कुल भी नहीं है। यदि आप इसे अपनी लाइफ से जोड़कर देखंगे तो यह क्राइम ड्रामा वेब सीरीज आपका दिल जरूर जीत लेगी।
बेस्ट 2020 वेब सीरीज के तीसरे पायदान पर है “नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड” जोकि जी-5 पर रिलीज हुई है इसके 10 एपिसोड हैं प्रत्येक एपिसोड 30 मिनट का है और इसे लंदन में शूट किया गया है। यनि एक अच्छे बजट में बनी इस वेब सीरीज के प्रोडूसर ने खूब पैसा खर्च किया है। इस सीरीज में नकुल और अन्य कलाकारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। जब आप इसे देखेंगे तो इसके किरदारों की एक्टिंग में आपको वास्तविकता दिखाई देगी।
अब हम बात कर रहे हैं “क्यूबिकल्स” की जो दूसरे नंबर पर आती है आप इस वेब सीरीज को TVF के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फ्री में देख सकते हैं। इस सीरीज के पांच एपिसोड हैं और हर एक एपिसोड 30 मिनट का है। अबतक जितनी भी वेब सीरीज आई हैं वह एक तरह से जॉब के खिलाफ दिखाई देती हैं लेकिन इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपकी सोच बदल जाएगी। इस सीरीज को देखने के बाद आप इसमें खो जायेंगे और आपको लगेगा कि यह सीरीज काफी हटकर बनाई गई है जिसका कांसेप्ट भी सबसे अलग और ख़ास है।
अब हम बात करते हैं 2020 की पहले पायदान पर काबिज वेब सीरीज “असुर” की जोकि सरप्राइज, शॉक और सोल्यूशन से भरपूर है। इस वेब सीरीज की कहानी सच में 10 साल आगे की है जो टाइम ट्रैवल करके 2020 में बनी है जो वूट ऐप पर रिलीज हुई है, जिसे मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके कुल 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 40 मिनट का है। इसको देखने के बाद आप कंटेंट राइटर की मेहनत की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। लेकिन इस वेब सीरीज को देखने से पहले इतना ध्यान जरूर रखिएगा कि इसे देखने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए। अगर आपने इस सीरीज को एक बार देखना शुरू कर दिया तो आप अपने सभी काम साइड में रखकर पूरी तरह से इसमें खो जायेंगे। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में आपको फॉरेंसिक विज्ञान की हकीकत देखने को मिलेगी। इसमें दिखाया गया है कि हर इंसान में अच्छाई और बुराई के दोनों पहलू होते है। इस सीरीज की सबसे प्रभावित करने वाली बात यह है कि इसमें सभी स्टार कास्ट की एक्टिंग जबरदस्त है।
तो ये रही साल 2020 की अब तक की टॉप टेन वेब सीरीज जिन्होंने अपने कंटेंट और कहानी के दम पर धूम मचा रखी है।