Home State महाराष्ट्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे ने किया स्वागत

महाराष्ट्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे ने किया स्वागत

1050
0

पुणे। महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं। लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी रही शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी की सहयोगी बन चुकी है। महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे। इस मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य का मुखिया होने के नाते एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना बड़ा भाई बताया था। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि वह पीएम मोदी से मिलने भी जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम और अब विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए थे पीएम मोदी
सीएम बनने के बाद उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात थी। उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भी न्योता भेजा था लेकिन वह नहीं आ सके थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में 6 से 8 दिसंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय पुलिस महासंचालक सेमिनार में भाग लेने के पहुंचे हैं।

तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय जांच एजेंसियों, सूचना एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे और आतंरिक सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन पुणे के पाषाण क्षेत्र में स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के परिसर में आयोजित हो रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्रालय हर साल यह सम्मेलन आयोजित कराता है। पहले आयोजन दिल्ली में होता था लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल अलग-अलग शहरों में सम्मेलन आयोजित होता है।’ पिछले साल यह सम्मेलन गुजरात के केवडिया में आयोजित हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here