Home Regional सीएम योगी आदित्यनाथ का दीपावली तोहफा, क्या है खास जानिए

सीएम योगी आदित्यनाथ का दीपावली तोहफा, क्या है खास जानिए

263
0

लखनऊ। सीएम कार्यालय से बड़ी रहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश की जनता को दीपावली से पहले योगी सरकार ने रोशनी का गिफ्ट दिया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में फिलहाल प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। नियामक आयोग के इस फैसले के बाद प्रदेश भर की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। कोरोना काल में लोगों की आमदनी कम होने के बाद बिजली महंगी होने की कल्पना से ही लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने त्यौहार से पहले उन्हें राहत की खबर दी है।

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन सीधे बिजली की दरें न बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था। अगर ये प्रस्ताव राज्य में लागू हो जाता तो घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला था। लेकिन नियामक बोर्ड ने प्रस्ताव को फिलहाल नकारकर 80% घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे दी है।

दीपावली से ठीक पहले की गई सीएम योगी आदित्यनाथ की ये घोषणा निश्चित रूप से घरेलू उपभोक्ताओं के रहत की खबर है। लोगों को दीपावली पर बिजली का अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here