नई दिल्ली। विश्वसनीयता और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अहम् कदम उठाया है। नेटफ्लिक्स या अमेज़न जैसे OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अब आपका अनुभव पहले की तरह नहीं रहेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे डिजिटल ऑडियो विजुअल कॉन्टेंट और वेब शो को अपने दायरे में ले लिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के न्यूज और करेंट अफेयर्स भी अब सरकार के दायरे में होगा। सरकार ने बुधवार को एक गैजेट जारी करके इसे नोटिफाई किया है।
आम लोगों के लिए इस बदलाव के मायने ये हैं कि अब नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसर लागू होगा। इस साल सितंबर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से जारी सेल्फ रेगुलेशन कोड को सपोर्ट करने से इनकार कर दिया था। करीब 15 वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स अभी देश में काम कर रहे हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस कदम से जहाँ विश्वसनीयता और पारदर्शिता देखने को मिलेगी, तो वहीं इनके डिजिटल ऑडियो विजुअल कॉन्टेंट और वेब शो, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के न्यूज और करेंट अफेयर्स पर नजर रखी जा सकेगी।