ट्रेवल डेस्क। सेंट्रल रेलवे मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड में तेजी लाने पर विचार कर रही है। अगर चीजें तयशुदा कार्यक्रम के तहत आकार लेती हैं तो इससे मुंबई और पुणे के बीच ट्रेन से सफर का समय 40 मिनट तक कम हो जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है।
मौजूदा जानकारी के अनुसार, सेंट्रल रेलवे ‘पुश ऐंड पुल’ तकनीक को मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के लोकोमोटिव से अटैच करने की तैयारी में है। इसके जरिए ट्रेन की स्पीड में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो मुंबई और पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर में काफी समय बच जाएगा।
प्राप्त सूचना के अनुसार, इस तकनीक का पहला उपयोग शुक्रवार को किया जाएगा। ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन (CSMT)से सुबह 6 बजकर 40 मिनट की जगह 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अपने निश्चित समय से 37 मिनट पहले पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यानी सुबह 9 बजकर 57 मिनट की बजाय ट्रेन अपने यात्रियों को 9 बजकर 20 मिनट पर पुणे पहुंचा देगी।