मुंबई। करीब 20 दिनों के बाद शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स घटकर 39700 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 11660 के स्तर पर पहुंच चुकी है। इसमें 300 अंकों के करीब गिरावट आयी. सेंसेक्स 1066 अंकों की गिरावट के साथ 39728 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 290 अंकों की गिरावट के साथ 11680 पर बंद हुआ। मीडिया की खबरों के अनुसार, आज निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 157.22 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को वित्तीय और आईटी सेक्टर की कई कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। इसके चलते बाजार में हाहाकर मचा हुआ। इसके साथ ही, वैश्विक शेयर बाजारों में भी अमेरिकी राहत पैकेज में हो रही देरी को लेकर बनी निराशा और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने इस बार उम्मीद से ज्यादा अच्छा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। इन कंपनियों के शेयर 2.60 फीसदी से 3.76 फीसदी के बीच कारोबार कर रहे थे।
वहीं, सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। इन चारों कंपनियों को कुल मिलाकर 400 अंकों का नुकसान हुआ है। हालांकि, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 1.15 से लेकर 2.52 फीसदी की तेजी देखी गई।