Home International सेरेना विलियम्स ने लिया टेनिस से संन्यास

सेरेना विलियम्स ने लिया टेनिस से संन्यास

281
0
Serena Williams of the US celebrates beating Romania's Simona Halep during their women's singles quarter-final match on day nine of the Australian Open tennis tournament in Melbourne on February 16, 2021. (Photo by David Gray / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE -- (Photo by DAVID GRAY/AFP via Getty Images)

सेरेना विलियम्स|तीन सितंबर यू एस ओपन के तीसरे राउंड में हारने के बाद सेरेना विलियम्स ने टेनिस को अलविदा कह दिया है। सेरेना को माइकल फेल्प्स से लेकर टाइगर वुड्स तक दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार करियर पर बधाई दी है। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी ने भी उनको बधाई दी।

दुनिया के नंबर एक गोल्फर रहे टाइगर वुड्स ने ट्वीट किया ,‘‘ कोर्ट के भीतर ही नहीं बल्कि बाहर भी तुम महानतम हो। अपने सपने पूरे करने की हम सभी को प्रेरणा देने के लिये धन्यवाद छोटी बहन।’’

इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने लिखा ,‘‘ शानदार करियर पर बधाई। हम कितने खुशकिस्मत हैं कि कॉम्पटन की एक छोटी सी लड़की को महानतम खिलाड़ी बनते देखा। तुम पर हमें गर्व है।’’

अजला टॉमलजानोविच सेरेना के लिए दिया बयान

सेरेना को हराने वाली अजला टॉमलजानोविच ने कहा ,‘‘ उन्होंने साबित किया कि कोई सपना छोटा नहीं होता। आप कहीं से भी आये हों या कोई भी हालात रहे हों। अगर खुद पर भरोसा है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।’’

वहीं, बास्केटबॉल के हॉल आफ फेम मैजिक जॉनसन ने ट्वीट किया ,‘‘ हमने सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अमेरिकी ओपन में आखिरी बार देखा। टेनिस के लिये , हर लड़की के लिये और खास तौर पर अश्वेत लड़कियों के लिये सेरेना बहुति बड़ी प्रेरणा है।’’

सेरेना ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैने टेनिस को कुछ दिया है। शायद वह जुनून। कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन हार नहीं मानी। मैं आगे भी खेल सकती थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इस पल को जिया और इस बात के लिये भी शुक्रगुजार हूं कि मैं सेरेना हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here