आगरा। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड बोदला पर खेले जा रहे जादरान स्मृति क्रिकेट कप के फाइनल मैच में सोनेट ने स्टार नेक्स्ट को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर स्टार नेक्स्ट ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनेट क्लब के हर्ष देव ने शानदार 90 रन और मोहित ने 45 रन की साझेदारी से मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष देव को दिया गया
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भगवान शर्मा आईपीएल क्रिकेटर केके उपाध्याय और इंडिया टीम की प्लेयर दीप्ति शर्मा मौजूद रहे।