आगरा। सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित हुए विभिन्न समाज के लोग पुलगामा में शहीद हुए आगरा के शहीद कौशल किशोर को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक पर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की। रविवार को शहीद स्मारक पर 3 से 4 बजे तक विशाल शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों के साथ आरोही संस्था, रिवाज एंव आगरा एसोसिएशन ऑफ़ डेफ ने भी शोक व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने आगरा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया भी पहुंचे और शहीद कौशल किशोर एंव पुलगावां में शहीद हुए अन्य जवानो को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में विधायक जगन प्रसाद गर्ग, दिनेश बंसल कातिब, विनय अग्रवाल, ब्रज मोहन बंसल, मुकेश नेचुरल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, वैभव गर्ग, विकास बंसल, मधु सक्सेना, अमित तिवारी, अमित ग्वाला, ऋषि अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।