Home health स्तनपान नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर तमाम रोगों से दिलाता है...

स्तनपान नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर तमाम रोगों से दिलाता है निजात

347
0

नवजात शिशुओं को मां का दूध तमाम बीमारियों से बचाता है। इसलिए स्तनपान कराना सबसे ज्यादा लाभदायक है। महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं को कम से कम 9 माह तक स्तनपान कराना चाहिए। आइए जानते हैं स्तनपान से शिुशुओं को कितने प्रकार से लाभ पहॅुचता है।
स्तनपान के फ़ायदे-
• रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
• शिशु मृत्यु दर में कमी
• डायरिया एवं निमोनिया से बचाव
• सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास
• अन्य संक्रामक रोगों से बचाव क्या आप जानते हैं:
• 6 माह तक केवल स्तनपान नहीं करने वाले बच्चों में 6 माह तक केवल स्तनपान करने वाले बच्चों की तुलना में पहले 6 महीने में 14 गुना अधिक मृत्यु की सम्भावना होती है (लेंसेट, 2008 की रिपोर्ट के अनुसार)
• संक्रमण से होने वाले 88 प्रतिशत बाल मृत्यु दर में स्तनपान से बचाव होता है (लेंसेट, 2016 की रिपोर्ट के अनुसार)
• स्तनपान से शिशुओं में 54 प्रतिशत डायरिया के मामलों में कमी आती है (लेंसेट, 2016 की रिपोर्ट के अनुसार)
• स्तनपान से शिशुओं में 32 प्रतिशत श्वसन संक्रमण के मामलों में कमी आती है (लेंसेट, 2016 की रिपोर्ट के अनुसार)
• शिशुओं में डायरिया के कारण अस्पताल में भर्ती होने के 72 प्रतिशत मामलों में स्तनपान बचाव करता है (लेंसेट, 2016 की रिपोर्ट के अनुसार)
• शिशुओं में श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के 57 प्रतिशत मामलों में स्तनपान बचाव करता है (लेंसेट, 2016 की रिपोर्ट के अनुसार)
• बेहतर स्तनपान 1 साल में विश्व स्तर पर 8.20 लाख बच्चों की जान बचाता है।
ये इतनी सारी बीमारियां हैं, जिनको स्तनपान के माध्यम दूर किया सकता है, तो क्योंन स्तनपान को अहमियत दी जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here