
नई दिल्ली। स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है नोकिया। HMD ग्लोबल नए बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का ये फोन कई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन के भारत में लॉन्च होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब नोकिया मोबाइल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के ज़रिए एक टीज़र जारी किया है। टीज़र में फोन के बैंक की एक आउटलाइन देखी जा सकती है, जिसमें रियर कैमरा सेटअप की झलक भी दिख रही है। ट्वीट में लिखा है, ‘काउंटडाउन शुरू हो गया है। बड़े खुलासे के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी है।
कंपनी के जारी किए काउंटडाउन के दिन के हिसाब से फोन की लॉन्चिंग 26 नवंबर को रखी जा सकती है। अगर आपको नहीं पता है तो जान लें कि नोकिया 2.4 को यूरोप में नोकिया 3.4 के साथ सितंबर में लॉन्च किया गया था। वैसे तो भारतीय कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूरोप में नोकिया 2.4 को EUR 119 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि भारतीय कीमत में 10,500 रुपये के आसपास हो सकती है। देखना होगा ये स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के बीच अपनी क्या पैठ बना पायेगा?