Home National स्मिथ की कोहली पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बढ़त बरकरार

स्मिथ की कोहली पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बढ़त बरकरार

1016
0

स्पोर्ट डेस्क। एशेज सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस कर रहे स्टीव स्मिथ ने मैनचेस्टर टेस्ट में अपने उम्दा प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करी ली है। बैटिंग में स्मिथ तो बोलिंग में पैट कमिंस का जलवा भी बरकरार है।

स्मिथ ने विराट कोहली पर, बना ली है 34 अंक की बढ़त
इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 185 रन से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर 34 अंक की बढ़त बना ली है और पांच मैचों की एशेज सीरीज के खत्म होने पर उनका रैंकिंग के शीर्ष पर बरकरार रहना लगभग तय है।

मैनचेस्टर में स्मिथ के हो गए हैं 937 अंक
मैनचेस्टर में 211 और 82 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच बने स्मिथ के 937 अंक हो गए हैं जो दिसंबर 2017 में उनके सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक से सिर्फ 10 कम हैं। दूसरी ओर मैच में 103 रन देकर सात विकेट चटकाने वाले कमिंस ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 914 रेटिंग अंक की बराबरी की है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांचवें सर्वाधिक अंक हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं। ग्लेन मैकग्रा ने भी 2001 में इतने ही अंक हासिल किए थे।

कमिंस ने रबाडा पर बना ली है 63 अंक बढ़त
कमिंस ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर 63 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड इस साल पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाते हुए 12वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here