मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार आज बहुमत साबित करने जा रही है। विधानसभा की बैठक से ठीक पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी सरकार विश्वास मत के दौरान 170 से ज्यादा वोट हासिल करेंगे। अपनी शेर-ओ-शायरी के लिए मशहूर शिवसेना नेता ने कहा कि हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं। हमसे जमाना खुद है…जमाने से हम नहीं।
संजय राउत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘आज बहुमत दिन.. 170+++++। हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है… जमाने से हम नहीं।’ इससे पहले राउत ने शुक्रवार को कहा था, ‘हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।’ बता दें कि उद्धव सरकार के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा की दो दिन की विशेष बैठक बुलाई गई है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार की दोपहर 2 बजे ठाकरे सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। माना जा रहा है कि ठाकरे सरकार आसानी से बहुमत साबित कर लेगी, क्योंकि शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए और महा विकास आघाड़ी के पास 154 विधायक हैं। हालांकि संजय राउत दावा कर रहे हैं कि उन्हें 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन मिलने जा रहा है।
रविवार को होगा राज्यपाल का अभिभाषण
रविवार को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा रविवार को विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा और विरोधी पक्ष नेता की घोषणा होगी। रविवार को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर को हटाकर एनसीपी के दिलीप वलसे पाटील को नियुक्त किया गया है। पाटील की निगरानी में ही ठाकरे सरकार अपना बहुमत साबित करेंगे। शपथ ग्रहण से पहले महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों के विधायकों ने एक साथ इकट्ठा होकर मुंबई के एक निजी होटल में शक्ति प्रदर्शन किया था।
उद्धव ठाकरे को पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया था। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद विधानसभा में जल्द से जल्द बहुमत साबित करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की मंशा जल्दी कैबिनेट विस्तार करने की है। वहीं इस जल्दी को बीजेपी ने शिवसेना का डर बताया है।