Home Business हमारा मकसद फिल्मसिटी बनाना है, मुंबई से लेकर जाना नहीं-सीएम योगी

हमारा मकसद फिल्मसिटी बनाना है, मुंबई से लेकर जाना नहीं-सीएम योगी

309
0

मुंबई। नोएडा फिल्म सिटी को लेकर राजनितिक माहौल गरम हो गया है। वहीं यूपी के सीएम इसी सिलसिले में मुंबई दौरे पर हैं। फिल्म सिटी निर्माण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बना रहे हैं, यहां से लेकर नहीं जा रहे हैं। इसके लिए कुछ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर से बात हुई है। योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर जमकर राजनीति हो रही है। शिवसेना और एनसीपी योगी आदित्यनाथ के दौरे का विरोध कर रहे हैं। शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्खल पर जाकर विरोध कर रहे हैं।

फिल्म सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने आज एक बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में निर्माता निर्देशक सुभाष घई, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और टी सिरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार शामिल होंगे। कंगना रनौत और ठाकरे सरकार के बीच जारी विवाद के बीच योगी सरकार ने फ़िल्म सिटी बनाने का फ़ैसला किया। इसके बाद बॉलीवुड के नामी गिरामी हस्तियों और योगी आदित्यनाथ के बीच 22 सितंबर को लखनऊ में बैठक हुई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘‘राम सेतु’’ पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार अभिनेता ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी राम सेतु पुल पर आधारित है। इस दौरान सीएम योगी ने नोएडा फिल्म सिटी को लेकर भी वार्ता की है। दूसरी और महाराष्ट्र सरकार को योगी का मुंबई आना राज नहीं आ रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here