स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच में भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया। ओवल के मैदान पर हुए इस मैच में पंड्या ने 37 गेंदों में 30 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी झटका था। इन 30 रनों में 24 रन बाउंड्री (6 चौके) से आए थे। आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को चौथा खिताब जितवाने वाले हार्दिक अच्छे फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप उनके लिए एक बड़ा मंच है। वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे।
पंड्या को बचपन से अब तक खेलते देखने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे उन्हें आने वाले समय में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में करार दिया है। वह कहते हैं, ‘हार्दिक की हालिया सफलता परिपक्वता की वजह से मिली है, जो उम्र के साथ आती है। वह क्या कर सकते हैं, इस बात से अब लोग डरेंगे। टीमें हार्दिक को ध्यान में रखकर प्लान तैयार करेंगी और उनका विकेट जल्दी हासिल करना चाहेंगी।’ बता दें कि हार्दिक ने IPL-12 में 16 मैचों में 402 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 44.66 का रहा था, जबकि स्ट्राइक-नेट 191.42 रहा।
टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर और मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कोच मोरे ने धोनी के साथ हार्दिक पंड्या को भी डेथ ओवर्स में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों को लिस्ट में रखा है। उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या डेथ ओवर्स में काफी खतरनाक होते हैं। खासकर जब टीम की निगाहें बड़े स्कोर पर होंगी।’
उन्होंने साथ ही कहा कि मेरा विश्वास है कि अगर खिलाड़ी टेस्ट में बेहतर कर रहा है तो वह किसी भी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करेगा। पंड्या ने टेस्ट में शतक बनाया है। वह तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंग्लैंड में स्विंग कंडीशन हार्दिक की बॉलिंग को मदद करेंगी
दूसरी ओर, हार्दिक के बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने उन्हें सलाह देते हुए कहा, ‘आईपीएल में जो लय हासिल की है उसे वर्ल्ड कप में भी बनाए रखने की जरूरत है। इंग्लैंड में स्विंग कंडिशन हार्दिक की बोलिंग को मदद करेंगी।’ केएल राहुल के साथ हुए ‘कॉफी विद करण’ विवाद पर उन्होंने कहा, ‘एक कोच के रूप में, मैं उस समय सकारात्मकता के साथ उन्हें प्रभावित करना चाहता था। उन्हें जो भी सजा मिली उसे स्वीकार किया और उस समय को हमने जाया नहीं होने दिया।’
उन्होंने बताया कि उस दौरान हमने बरौडा में स्थित रिलायंस ग्राउंड पर ट्रेंनिंग शुरू की। वह उस वक्त दुखी थे और मुझे खुशी है कि उस समय से वह बाहर निकलने में कामयाब रहे।