एजुकेशन डेस्क। केरल के अदनान कामल ने क्लास 12 में 100% अंक हासिल किए फिर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की कटऑफ का टेंशन उन्हें था। अदनान बताते हैं, मैं साइंस स्ट्रीम से था मगर ग्रेजुएशन में पॉलिटिकल साइंस पढ़ना चाहता हूं। स्ट्रीम बदलने पर बेस्ट फोर स्कोर में डीयू 2.5% मार्क्स काटता है, यही टेंशन मुझे परेशान कर रहा थे। हिंदू कॉलेज मेरी पहली पसंद है और कटऑफ पहुंची 99% यानी मेरा बेस्ट फोर 97.5%। मगर मेरी ओबीसी कैटिगरी का फायदा मुझे मिला और हिंदू कॉलेज में मेरा एडमिशन पक्का हो गया।
अदनान की तरह कई और ऐसे स्टूडेंट्स थे, जो डीयू की कटऑफ से कुछ डरे हुए थे मगर हाई कटऑफ पर उनके स्कोर भारी पड़े और एक कीमती सीट उनकी हुई। अलग-अलग राज्यों से आए एक-दूसरे से बातें करते ये स्टूडेंट्स खुशी के मूड में थे। हिंदू कॉलेज के कमरा नंबर 30 में इन टॉपर्स की क्लास की एक झलक डीयू एडमिशन के पहले दिन शुक्रवार को नजर आई।
डीयू की पहली कटऑफ में हिंदू कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस को 99% पर रखकर सबको हैरान कर दिया। कुछ ऐसा लग रहा था कि इतने स्कोर वाले क्या स्टूडेंट्स इस कॉलेज पहुंचेंगे। एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 43 सीटों के लिए 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स पॉलिटिकल साइंस की हाई कटऑफ को टक्कर देते हुए पहले दिन पहुंच चुके थे। इनमें 100% वाला भी एक स्टूडेंट था, तो ज्यादातर स्टूडेंट्स के पॉलिटिकल साइंस में 100 नंबर थे।
लखनऊ से आईं सिंधुजा के लिए डीयू एडमिशन का पहला दिन खास था। आईसीएसई बोर्ड से बेस्ट फोर 99.2% के साथ उन्होंने पहली पसंद हिंदू कॉलेज मिला। वह कहती हैं, मैंने सोचा नहीं था कि कटऑफ इतनी ऊपर जाएगी, मगर सीट मिल गई तो अब चैन मिला। नोएडा से आईं प्रज्ञा खर्कवाल का 99% से भी ऊपर स्कोर ने उन्हें उनकी पहली चॉइस दी।
वह कहती हैं, मुझे पॉलिटिकल साइंस में ही दिलचस्पी है और मैं आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हूं। पहली ही कटऑफ में एडमिशन मिला, यह मेरे लिए स्पेशल है। छत्तीसगढ़ के 12वीं के टॉपर देवेंद्र साहू ने भी पहली ही कटऑफ में इस पॉप्युलर कोर्स के लिए हिंदू कॉलेज में अपनी जगह बनाई। वह कहते हैं, डीयू की कटऑफ में शायद हिंदू ही टॉप पर था, खुश हूं कि पहली ही कटऑफ में मैं इसमें जगह बना पाया।
हिंदू कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस के लिए पहली कटऑफ जनरल 99%, ओबीसी 97.5%, ईडब्ल्यूएस 98.5% और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और कश्मीरी माइग्रेंट के लिए 96% रखी है। हिंदू कॉलेज की इस हाई कटऑफ के पीछे पिछले साल का डर भी था। 2018 में पहली ही लिस्ट 97% में यहां कुल सीटों से दो गुना से भी ज्यादा एडमिशन हो गए थे इसलिए कॉलेज को कटऑफ ऊपर करनी पड़ी। हिंदू में पॉलिटिकल साइंस के 99% कटऑफ पर भी पहुंचे कई स्टूडेंट्स