Home State उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से 10 लोगों...

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से 10 लोगों की मौत

39
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय से गुरुवार देर रात मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में गोरखपुर के तीन, हरदोई के दो और संभल, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी और संत कबीर नगर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 13 जिले लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, बदायूं, महाराजगंज और बस्ती बाढ़ से प्रभावित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में राप्ती नदी, सिद्धार्थ नगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में कुआनो नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।