नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) छात्रों के एग्जाम नहीं हो प् रहे हैं। इस पर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इंटरनल एग्जाम के आधार पर पास कर दिया जाए। साथ ही सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30% की कमी भी की जाए। सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा,‘‘मैं आज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और देश के अन्य शिक्षा मंत्रियों के साथ चर्चा में शामिल हुआ और निम्न सुझाव दिए।’’
- सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराना अभी सम्भव नहीं होगा अतः इंटरनल एग्जाम के आधार पर बच्चों को पास किया जाए। इसी तरह से 9वीं और 11वीं के बच्चों को पास किया गया है।
- अगले वर्ष के लिए समूचे पाठ्यक्रम में कम से कम 30% की कमी की जाए। जेईई, नीट तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं भी कम किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएं।
- दिल्ली सरकार ने दूरदर्शन और एआईआर एफएम पर रोजाना तीन तीन घंटे के समय की माँग की है ताकि दिल्ली सरकार के शिक्षक सभी बच्चों के लिए ऑनएयर क्लास चला सकें।
देश में 16 मार्च से बंद हैं स्कूल और यूनिवर्सिटी
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 16 मार्च को सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए थे। इसके बाद 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। बाद में इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।