वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चरम पर है। दूसरे कार्यकाल की तरफ नजरें लगाए हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि साल 2021 अमेरिका की अर्थव्यवस्था में एक महान साल होगा। उनका कहना था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था जो कोरोना वायरस की वजह प्रभावित हुई है, इससे उबरेगी और अगला साल देश के इतिहास में एक महान साल साबित होगा। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से कड़ी टक्कर मिल रही है। तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं और इससे पहले महामारी ने ट्रंप के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
अर्थव्यवस्था बनी बड़ी चुनौती राष्ट्रपति ट्रंप को देश की अर्थव्यवस्था से लेकर कोरोना वायरस से निबटने के तरीकों और नस्लभेदी हिंसा की वजह से प्रतिद्वंदी बाइडेन की तरफ से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप ने एरिजोना में हुई एक चुनावी रैली में कहा, ‘अगला साल हमारे देश के इतिहास में एक महान आर्थिक साल साबित होने वाला है।’ एरिजोना एक बैटलग्राउंड स्टेट है और यहां पर आने वाले नतीजे काफी असर डालने वाले हैं। कोरोना की वजह से अब तक अमेरिका में 2,20,119 लोगों की मौत हो चुकी है और 82 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इसके अलावा महामारी की वजह से अमेरिका सबसे बड़ी मंदी से गुजर रहा है। साथ ही बेरोजगारी की दर में भी दशकों में इजाफा देखा गया है। अमेरिका में 22 मिलियन नौकरियां गईं लेकिन अब तक 11 मिलियन नौकरियों का जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई कर ली गई है। बजट घाटा भी नए स्तर पर बजट घाटा भी सर्वोच्च स्तर पर पहुंचकर 3.1 ट्रिलियन पर पहुंच चुका है। ट्रंप ने इस बात को माना कि देश कोरोना वायरस के प्रभाव से अब बाहर आ रहा है। उन्होंने अपने समर्थकों से वादा किया कि जल्द ही देश में सामान्य जन-जीवन बहाल हो सकेगा। इस रैली में ट्रंप ने बाइडेन और उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बाइडेन सत्ता में आए तो फिर वैक्सीन में देर हो सकती है। वह स्कूलों को बंद कर देंगे और जिस देश की अर्थव्यवस्था को ट्रंप प्रशासन खोलने की कोशिशें कर रहा है, बाइडेन उसे बंद कर देंगे।
क्या इस बार ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव जीत पाएंगे, दुनिया की निगाहें इसी पर लगी हुई हैं।