Home International 26/11 के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा

26/11 के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा

329
0

इस्‍लामाबाद। भारत के लिए ख़ुशी कि खबर है। पाकिस्‍तान की एंटी-टेररिज्‍म कोर्ट ने जमात-उद-दावा के सरगना और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है। पाक मीडिया के मुताबिक हाफिज को सजा आतंकवाद से जुड़े दो मामलों और टेरर-फंडिंग के सिलसिले में सुनाई गई है। हाफिज के अलावा जमात के 4 और लोगों जफर इकबाल, याहया मुजाहिद, और अब्‍दुल रहमान मक्‍की को भी सजा सुनाई गई है। मक्‍की को हालांकि बस छह माह की सजा कोर्ट की तरफ से दी गई है। इसके साथ ही हाफिज सईद की संपत्ति जब्‍त करने का आदेश भी दिया गया है।

आतंकी हाफिज सईद पहले ही जेल में है और इस वर्ष फरवरी में लाहौर स्थित एंटी-टेररिज्‍म कोर्ट की तरफ से उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। उस समय दो टेरर फाइनेंसिंग केसेज में हाफिज सईद को 11 साल की सजा दी गई है। वर्तमान समय में वह लाहौर की हाई सिक्‍योरिटी कोट लखपत जेल में बंद है। कोर्ट अधिकारी के हवाले से न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि लाहौर स्थित एंटी-टेररिज्‍म कोर्ट ने जेयूडी के चार लीडर्स को सजा सुनाई है जिसमें हाफिज सईद भी शामिल है। उसे दो और केसेज में सजा दी गई है।

जज अरशद हुसैन बूट्टा ने हाफिज सईद को सजा सुनाई। पाक के काउंटर टेररिज्‍म डिपार्टमेंट की तरफ से अब हाफिज समेत जेयूडी के कुछ और नेताओं के खिलाफ 41 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 24 पर फैसला आ चुका है जबकि कुछ अभी तक कोर्ट में अटके हुए हैं। सईद, लकश्‍र-ए-तैयबा का संस्‍थापक है और इसी संगठन की तरफ से 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया था। उन हमलों में 166 लोग मारे गए थे जिसमें छह अमेरिकी भी शामिल थे। अमेरिका के वित्‍त विभाग ने हाफिज को आतंकी का दर्जा दिया है। दिसंबर 2008 में यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल के 1267 रेजोल्‍यूशन के तहत मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी घोषित किया गया था। देर से ही सही आखिर पाकिस्तान ने कोई एक नेक काम तो किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here