Home National 27 महीने बाद एक मंच पर एक साथ आये मोदी और शिवसेना...

27 महीने बाद एक मंच पर एक साथ आये मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

385
0

मुंबई। 27 महीने बाद एक मंच पर एक साथ आये मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा की। उन्होंने जनसभा में कहा की कांग्रेस का ढकोसला पत्र की उम्र सिर्फ 23 मई तक है जबकि भाजपा के संकल्प पत्र की उम्र उन्होंने 5 साल कही । लातूर में चुनाव मैदान में 10 उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है। यहां 18 अप्रैल को मतदान होगा। दोनों नेता 27 महीने बाद एक मंच पर हैं। मोदी ने कहा, “आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास कर आपका ब्याज लौटाऊंगा। जो हुआ उसके लिए आपको यह चौकीदार याद आता है और जो होना चाहिए उसकी भी जिम्मेदारी मेरे ही हिस्से में है। इसी विस्तार को विश्वास देते हुए संकल्पित और सशक्त भारत रखने का संकल्प हमने देश के सामने रखा है। हम हर नागरिक की भागीदारी चाहते हैं। एक तरफ हमारी नीति और नीयत है। दूसरी तरफ हमारे विरोधियों का दोहरा रवैया है।”
“आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारेंगे। यह नए भारत की नीति है। आतंक को हराकर ही दम लेंगे यह हमारा संकल्प है। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में हमने नया विश्वास जगाया है। अब कश्मीर में स्थिति सामान्य करने का हमारा संकल्प हम नतीजे सामने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम सीमा पर हम घुसपैठ बंद करेंगे। नक्सलियों को रोकने और आदिवासियों का विकास करने में हमने दिन-रात एक की है ।’मोदी के मुताबिक- जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है वही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है। कांग्रेस का कहना है कि वे कश्मीर में अराजकता फैलाने वालों से बातचीत करेंगे। पाक भी तो यही कह रहा है ताकि भारत इन्हीं बातों में उलझा रहा है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि देश के टुकड़े करने की बात करने वालों को खुला लाइसेंस करेंगे, देशद्रोह का कानून खत्म करेंगे। पाक भी तो यही चाहता है कि भारत का विभाजन करने वाले अपना काम करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस अपने घोषणापत्र में हम धारा 370 नहीं हटाएंगे की बात करती है। कांग्रेस में अक्ल होती तो 1947 में देश नहीं बंटता और पाक पैदा ही नहीं होता। मैं कांग्रेस वालों से कहता हूं कि दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो। आपको मानवाधिकार की बात करने का कोई हक नहीं है। आप कांग्रेस वालों ने बालासाहेब (बाल ठाकरे) का मतदान करने का अधिकार छीन लिया था।”
“कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों की वजह से ही देश में सुरक्षा की ऐसी स्थिति बनी रही। अब तो कांग्रेस कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री चाहने वालों के साथ खड़ी है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस से तो देश को कोई उम्मीद नहीं, लेकिन शरदराव (शरद पवार) क्या आपको यह शोभा देता है? जम्मू कश्मीर के अलग हो जाने की बात करने वाले यह वे लोग हैं जिन पर देश ने भरोसा किया था। इनके दिल में जो इच्छा दबी है, यह जो चाहते हैं वह खुलकर सामने आ रहा है। ऐसे लोग क्या कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे। इनकी सच्चाई देश के नागरिकों को समझनी चाहिए।”
एनडीए की आलोचना करती रही शिवसेना ने भाजपा ने हाल ही में महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर समझौता किया है। भाजपा यहां 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं। महाराष्ट्र में चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा।नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज ही मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में रैली को संबोधित करेंगे. ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here