Home health 90 साल के बुजुर्ग ने धैर्य और सहनशीलता से दी कोरोना को...

90 साल के बुजुर्ग ने धैर्य और सहनशीलता से दी कोरोना को मात

1234
0

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां 90 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है। बुजुर्ग की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर विदा किया। बुजुर्ग के कोरोना मुक्त होने के बाद डॉक्टर भी खुश हैं। इससे पहले भी राजस्थान में जोधपुर में भी 90 साल की एक महिला ने कोरोना को हराया था।

16 दिन बाद हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
जयुपर की धुलेश्वर गार्डन सी-स्कीम के रहने वाले भवानी शंकर शर्मा को 12 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने पर डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया और 14 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें निमोनिया की भी शिकायत थी। 20 अप्रैल के बाद तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद पांच दिन बाद कोरोना की दो बार जांच करवाई गई, जोकि नेगेटिव आई।

धैर्य और सहनशीलता रखें तो सभी ठीक हो सकते हैं
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के दौरान भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि धैर्य और सहनशीलता रखें तो सभी ठीक हो सकते हैं, घबराएं नहीं। डॉक्टरों का कहना मानें, उन पर भरोसा करें। रेगुलर और वक्त पर दवाई लें। जयपुर में अब तक सोमवार को एक साथ 192 मरीज डिस्चार्ज हुए। हालांकि, यह सभी होम आइसोलेशन में रहेंगे। शहर में अब तक कुल 244 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इनमें से 138 तो पिछले 3 दिन में ही डिस्चार्ज किया जा चुका है।

जयपुर में 23 नए पॉजिटिव केस, 4 दिन में 13 की गई जान
जयपुर में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले आए हैं। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 858 पर पहुंच गया। सोमवार को जयपुर में एक दिन में 6 मौतें हुईं। शहर में अब तक 19,233 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। शहर में कोरोना का एपिसेंटर रामंगज व परकोटा क्षेत्र में स्क्रीनिंग कर पल्स ऑक्सीमीटर के जरिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार से अधिक बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण का पहला केस 3 मार्च को जयपुर में इटली के नागरिक में सामने आया था। इसके बाद उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here