Home MOST POPULAR 90 नई स्पेशल ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ेंगी

90 नई स्पेशल ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ेंगी

965
0

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे जल्द ही करीब 45 जोड़ी यानी 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने इसकी लिए मंजूरी के लिए गृह मंत्रालयों को ट्रेनों की सूची भेजी है.जल्द ही पटरी पर दौड़ेंगी 90 नई स्पेशल ट्रेनें, किन रूट पर चलेंगी ये रेलगाड़ियां

उम्मीद की जा रही है कि ये ट्रेनें अगले सप्ताह तक शुरू हो सकती हैं. इन ट्रेनों में 120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगा. साथ ही ट्रेनों में तत्काल कोटे में भी कुछ सीटें रखी जाएंगी. यानी इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा भी मौजूद होगी. इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए भी रेलवे की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन्स को फॉलो करना पड़ेगा.

अब निजी कंपनियां चला सकेंगी पैसेंजर ट्रेनें, देश के 109 रूटों पर होगा संचालनइन राज्यों से अगले 4 दिनों तक चलने वाली हैं यात्रियों से 100% भरी ट्रेनें प्रत्येक आइसोलेशन कोच पर दो लाख रुपये खर्च का अनुमान, और स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू होंगी इससे पहले रेलवे 12 मई से 30 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें जबकि 1 जून से 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे की तरफ से जो 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने वाली हैं

ट्रेनों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

  • दिल्ली- फ़िरोज़पुर- इंटरसिटी
  • नई दिल्ली-अमृतसर – शान ए पंजाब एक्सप्रेस
  • जबलपुर- अजमेर – दयोदय एक्सप्रेस
  • कोटा-देहरादून- नंदा देवी एक्सप्रेस
  • पटना- सिकंदराबाद
  • ग्वालियर- मंडुआडीह- बुंदेलखंड एक्सप्रेस
  • गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस
  • गुवाहटी- बंगलुरू एक्सप्रेस
  • डिब्रुगढ़- अमृतसर
  • कामख्या- दिल्ली
  • जोधपुर- दिल्ली
  • डिब्रुगढ़- नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस
  • वास्को- पटना एक्सप्रेस
  • डिब्रुगढ़- लालगढ़
  • दिल्ली सराय रोहिल्ली- पोरबंदर एक्सप्रेस
  • मुज़फ़्फ़रपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस
  • वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस
  • सूरत- मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
  • उधना-दानापुर एक्सप्रेस
  • भागलपुर- सूरत एक्सप्रेस
  • वलसाड- मुज़फ़्फ़रपुर श्रमिक एक्सप्रेस
  • वलसाड- हरिद्वार एक्सप्रेस
  • गोरखपुर- दिल्ली हमसफ़र एकस्प्रेस
  • दिल्ली- भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस
  • यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस
  • जयपुर- मैसूर एक्सप्रेस
  • उदयपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस
  • हबीबगंज़- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस
  • इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • अगरतला- देवघर एक्सप्रेस
  • मधुपुर- दिल्ली एक्सप्रेस
  • यशवंतपुर- भागलपुर अंग एक्सप्रेस
  • मैसूर सोलापुर गोलगुंबज़ एक्सप्रेस
  • कानपुर अनवर गंज- गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस
  • बनारस-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस
  • मुज़फ़्फ़पुर- आनंद विहार ग़रीब रथ एक्सप्रेस
  • दिल्ली – ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here