Home National पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी के मामले में जेल में...

पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी के मामले में जेल में बंद पायल रोहतगी

1146
0

कोटा । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी राजस्थान की जेल में बंद हैं। नौ दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहीं रोहतगी को पहले दिन जेल में सामान्य खाना दिया गया। रोहतगी को लूट और हत्या समेत अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी महिला कैदियों के साथ जेल में रखा गया है। इससे पहले सोमवार दोपहर रोहतगी को बूंदी सेंट्रल जेल में लाया गया। अडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

उन्हें जेल के जनरल फीमेल वॉर्ड में रखा गया
बूंदी सेंट्रल जेल के डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट लोकोज्ज्वल सिंह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘उदास और चेहरे पर निराशा के भाव के साथ पुलिस एस्कोर्ट की मौजूदगी में दोपहर 12।40 बजे पायल रोहतगी जेल पहुंचीं। उन्हें जेल के जनरल फीमेल वॉर्ड में रखा गया है। यहां उनके साथ पांच महिला कैदी हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट और ड्रग स्मगलिंग के मामले चल रहे हैं।’

उन्होंने खाने के लिए कोई खास डिमांड नहीं की
हालांकि एक राहत की बात यह है कि जुडिशल कस्टडी के दौरान पायल को अपने कपड़े पहनने की इजाजत है। आम तौर पर जेल में कैदियों को अलग कपड़े दिए जाते हैं। पायल अपने साथ कपड़े लेकर आई हैं। जेल वॉर्ड में ऐक्ट्रेस को टेलिविजन देखने (केवल मंजूर किए गए चैनल) की अनुमति है और इसके साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए अखबार दिया जाएगा। डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट जेल ने कहा, ‘उन्होंने खाने के लिए कोई खास डिमांड नहीं की है। जेल में बाकी कैदियों को जो खाना मिलता है, वहीं उन्हें दिया जा रहा है।’

पायल की गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा जाहिर किया
पायल ने एक विडियो जारी कर दावा किया था, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस परिवार ट्रिपल तलाक के खिलाफ इसलिए था क्योंकि मोतीलाल नेहरू की पांच पत्नियां थीं। साथ ही मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता थे।’ पायल ने अपने दावे के पीछे ऐलिना रामाकृष्णा द्वारा लिखी एक बयॉग्रफी का भी हवाला दिया था। पायल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए। बहुत से लोग ऐसे थे, जिन्होंने पायल की गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा जाहिर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here