Home National कन्नौज में हुआ भीषण सड़क हादसा, 20 जिन्दा जले

कन्नौज में हुआ भीषण सड़क हादसा, 20 जिन्दा जले

2304
0

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीती रात को हुए भीषण सड़क हादसे मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं की गयी है। आईजी का कहना है हादसा इतना भयानक था कि सभी शव बुरी तरह जल चुके हैं किस भी मृत की शिनाख्त कर पाना काफी कठिन है । उन्होंने कहा कि सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत का स्पष्ट आंकड़ा पता चल पाएगा। यहां तक कि बस के अंदर से अभी शव तक नहीं निकाले गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

वरिष्ठ नेताओ ने ट्वीट कर जताया शोक
कांग्रेस के राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ वहीं, बीएसपी की चीफ मायावती ने ट्वीट किया, ‘यूपी के कन्नौज में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 20 से अधिक यात्रियों की मौत अति-दुखद। सरकार पीड़ित परिवार वालों की तुरंत समुचित सहायता करे व घायलों को बेहतर इलाज की व्यव्स्था करे।’

मृतकों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा
ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गए थे। हादसे में 25 लोगों को बचा लिया गया है जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने घटना पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी है।

45 यात्रियों में 25 को बचाया
कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, ‘बस में करीब 45 यात्री सवार थे। 25 लोगों को बचाया गया जिनमें से 12 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। जबकि 11 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 2 लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।’ आईजी ने बताया, ’18 से 20 लोग लापता है, हो सकता है कि उनकी मौत हो गई हो लेकिन अब कुछ कहा नहीं जा सकता है।’

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची बीजेपी विधायक
बता दें कि कन्नौज के छिबरामऊ में जीटी रोड हाइवे पर ग्राम घिलोई के पास ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी और आग का गोला बन गई। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों की आग में जलकर मौत होने की आशंका है। कन्नौज की बीजेपी विधायक अर्चना पांडे यात्रियों को देखने अस्पताल में पहुंची और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

खिड़किओं से कूद बचाई जान
स्लीपर कोच बस फर्रुखाबाद से छिबरामऊ होते हुए जयपुर जा रही थी। वहीं, ट्रक कन्नौज के बेवर से कानपुर की तरफ जा रहा था। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। हादसे का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि स्लीपर कोच बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बस में आग लगते ही यात्री गेट और खिड़कियों के रास्ते बस से बाहर कूदे। कुछ ही पलों में विकराल हुई आग के चलते सो रहे या ऊंघ रहे यात्री बाहर ही नहीं आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here