Home Entertainment रिलीज के साथ वेब सीरीज Bhaukaal ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

रिलीज के साथ वेब सीरीज Bhaukaal ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

11670
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। रिलीज के साथ ही वेब सीरीज भौकाल ने युवाओं के दिल में भोकाल मचा रखा है MX Player पर इसके 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जो युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। भौकाल के सभी एपिसोड धांसू है मेरा दावा है कि यदि आपने इसका एक एपिसोड भी देख लिया तो आप अपने आपको रोक नहीं पाएंगे जब तक कि आप उसके सभी 10 एपिसोड ना देख ले और यह सीरीज देखने के बाद आपको इंतजार रहेगा भौकाल पार्ट 2 का आप सोच रहे होंगे कि आखिर भौकाल में ऐसा क्या है जोकि इसकी इतनी तारीफ हो रही है तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि यह ठोस हकीकत है जो आपको यह वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगी।

आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है भौकाल

आईपीएस नवीन शिकरा के साथ फिल्म के निर्माता हर्मन बवेजा और पटकथा लेखक डॉ.अरुण शर्मा

वेब सीरीज भौकाल उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद के सिकेरा गांव के साधारण परिवार में जन्मे नवनीत सिकेरा के एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है। यह वेब सीरीज युवाओं को ईमानदारी और सच्चाई की राह पर चलकर उन्हें उनके सपने पूरे करने की प्रेरणा देती है। आपने हिंदी फिल्मों में अक्सर किसी ईमानदार पुलिस अफसर को अधिकारिक मजबूरियों राजनीतिक दबाव और अपराधियों से जूझते हुए अपना सब कुछ दांव पर लगा कर ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी निभाते जरूर देखा होगा ठीक वैसी ही कहानी है जांबाज़ पुलिस अफसर नवनीत सिकेरा की जिन्होंने देश के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में अपराधियों को चुन-चुन कर उनके अंजाम तक पहुंचाया।


आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा

जब एसएसपी के तौर पर उनकी पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में हुई उस वक्त मुजफ्फरनगर गैंगवार से जूझ रहा था शहर में माफिया राज था और लोग शहर में सक्रिय गैंगो से खौफ खाते थे उन दिनों मुजफ्फरनगर में शौकीन गैंग और डेढ़़ा ब्रदर्स गैंग का राज था जिनके नाम से वहां के वाशिंदे ही नहीं बल्कि कानून के नुमाइंदे भी खौफ खाते थे जब इन अपराधियों का कानून भी बाल बांका न कर सका ऐसे में मुजफ्फरनगर के लिए मसीहा बनकर आए नवनीत सिकेरा ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का प्रण लिया और एक-एक कर अपराधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया कुछ ही समय में अपराधी सिकेरा के नाम से खौफ खाने लगे और गैंगवार वह माफिया राज के खात्मे के साथ ही आईपीएस नवनीत सिकेरा वहां के लोगों की नजरों में हीरो बन गए। इस दौरान कई बार उन्हें अपराधियों ने धमकियां भी दी और उन्हें पर वे कभी भी इन धमकियों से विचलित नहीं हुए और सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए अपना फर्ज निभाते गए आज भी अपराधी उनके नाम से थरथर कांपते हैं ऐसे ही जांबाज और ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी है भोकाल जिसे देखने वाले दर्शक अब बेसब्री से भोकाल पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं।

जल्द रिलीज होगी भौकाल पार्ट 2

पटकथा लेखक डॉ.अरुण शर्मा


फिल्म के हीरो नवनीत सिकेरा के अधिकारिक जीवन की संघर्षपूर्ण कहानी को एक पार्ट में नहीं समेटा जा सकता इसके लिए भी जल्द ही फिल्म निर्माता हरमन बवेजा से मिलकर भोकाल पार्ट 2 के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि भौकाल पार्ट 2 के लिए दर्शकों की भारी मांग है जिन्होंने भौकाल पार्ट वन देखा है वह बेसब्री से अब पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं। भौकाल में मोहित रैना ने ईमानदार पुलिस ऑफिसर नवनीत सिकेरा का किरदार बखूबी निभाया है जिसके लिए उन्होंने लंबे समय तक सिकेरा को वॉच किया और उनकी आदतों और व्यक्तित्व को आत्मसात किया जिससे उनके अभिनय में और भी निखार आ गया है वही अभिमन्यु ने शौकीन गैंग के लीडर की भूमिका निभाई है इनके अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। भौकाल वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों ने इसकी तारीख करते हुए बेसब्री से भौकाल पार्ट 2 का इंतजार करने की बात कही आइए आपको भी सुनाते हैं भोकाल देखने के बाद कैसी रही दर्शकों की प्रतिक्रिया
-डॉ अरुण शर्मा, पटकथा लेखक

रिलीज के साथ वेब सीरीज भौकाल ने युवाओं के दिल में भोकाल मचा रखा है इस बात का प्रमाण दर्शकों से बात करने पर मिल रही इस प्रकार की टिप्पणी है –

सच में फिल्में आईपीएस नवनीत शिकेरा जी की रियल लाइफ का भौकाल काल है यह वेब सीरीज मैंने तो जितनी वेब सीरीज देखी हैं उनमें सबसे सुपर डुपर हिट है। – मनोज कुमार, दर्शक

अगर रियलिटी देखनी तो भोकाल जरूर देखो जबरदस्त मूवी है
मेरे हिसाब से इसकी 10 में से 10 रेटिंग है।
-सौरभ सिंह, दर्शक

मजा आ गया वेब सीरीज देखकर इससे अच्छी वेब सीरीज आज तक नहीं देखी सच में फाडू मूवी है। इस फिल्म के रियल हीरो आईपीएस नवनीत शिकेरा जी को तो राष्ट्रपति सम्मान मिलना चाहिए। -दुर्गेश शर्मा

मैं तो बार-बार देखना चाहूंगा इस वेब सीरीज को हर किरदार ने जबरदस्त एक्टिंग की है मैं सेल्यूट करता हूं एसएसपी नवनीत शिकेरा जी को, नवनीत शिकेरा जी जिंदाबाद -विशाल शर्मा

मैंने तो 10 के 10 एपिसोड एक ही साथ देख डाले वेब सीरीज शुरू से लेकर लास्ट तक दर्शकों को बांध कर रखती है सभी कलाकारों की एक्टिंग जबरदस्त है – विकास त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here