राजकुमार उप्पल। आज हम रिव्यू करेंगे हिंदी और मराठी भाषा में एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होने जा रही वेब सीरीज “एक थी बेगम” के ट्रेलर का। सबसे पहले आपको बता दें इस सीरीज के राइटर और डायरेक्टर हैं सचिन दावेकर है वहीं सीरीज में अनुजा साठे ने सपना का किरदार निभाया है वहीं चिन्मयन मंडलेकर और अंकित मोहन भी एक अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं।
मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी सत्य घटना पर आधारित है इस वेब सीरीज की कहानी 1986 की है जब बॉम्बे यानी आज का मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से कांपता था इस सीरीज में अनुजा साठे ने एक मुस्लिम महिला का किरदार निभाया है जिसके शौहर और बच्चे को अंडरवर्ल्ड बादशाह दाऊद के इशारे पर कत्ल कर दिया जाता है अपने परिवार की बर्बादी के बाद वह मुस्लिम महिला सलमा दाऊद से बदला लेने पर उतारू हो जाती है। अब सोचने वाली बात है अंडरवर्ल्ड के बादशाह से टकराने की हिम्मत करने वाली यह महिला आखिर कैसे अपने मिशन को अंजाम देंगे ?
तो आपको बता दें अपने परिवार की हत्या का बदला लेने के लिए बुर्कानशी सलमा बन जाती है बार डांसर सपना। जिसे पाने के लिए अंडरवर्ल्ड के डॉन बेकरार हो जाते हैं। और इसी मोके का फायदा सपना उठाती है। सपना दाऊद के विरोधी गुंडों के साथ हमबिस्तर होती है और उनको अपने प्यार के जाल में फसाती है। और फिर शुरू होता है उनकी मदद से दाऊद के गुंडों को एक-एक कर मौत के घाट उतारने का खेल ।
अपने साथियों की एक के बाद एक होती जा रही हत्याओं से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद बौखला जाता है और “सपना” को ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है कुल मिलाकर सीरीज में दिखाया गया है कि यदि एक महिला बदला लेने पर उतारू हो जाए तो वह किस हद तक जा सकती है और फिर आगे क्या होता है इसे जानने के लिए देखिए “एक थी बेगम” सीरीज के ट्रेलर को देखकर आपको इस बात का एहसास जरूर होगा कि सीरीज आपको बड़े पर्दे की फिल्म जैसा अहसास जरूर कराएगी ।
एक और बात फिल्म में हिंसा और मार काट के कुछ सीन आपको विचलित जरूर कर सकते हैं पर इतना तय है कि थ्रिलर ओर एक्शन से भरपूर यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।