Home Entertainment पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों पर आधारित है वेब सीरीज “इंटरकोर्स”

पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों पर आधारित है वेब सीरीज “इंटरकोर्स”

1751
0

राजकुमार उप्पल। आज हम रिव्यू करेंगे फ्रेंच वेब सीरीज “इंटरकोर्स” की जिसे हिंदी में डब करके हाल ही में उल्लू ऐप पर रिलीज किया गया है। जॉनाथन एजलर द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में अमालिया होम बजलके और मार्कस वोगेली ने मुख्य भूमिका निभाई है पति पत्नी के अंतरंग संबंधों पर आधारित इस वेब सीरीज में आपको कपल्स की आपसी रिलेशशिप का एक अलग तरह का अनुभव देखने को मिलेगा। चलिए, अब बात करते हैं इस वेब सीरीज के कॉन्सेप्ट की।


शादी के बाद पति पत्नी के बीच क्या रिश्ता होता है शायद यह बताने की आपको जरूरत नहीं है पर यदि इस पवित्र रिश्ते के मायने ही बदल जाए तब क्या होगा ? यही इस सीरीज की स्टोरी का आधार है। इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है जिसमें पत्नी इसाबेल शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपने पति से पैसों की डिमांड करती है। लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब पैसे मांगने का यह सिलसिला हर बार का हो जाता है और पति से सेक्स के बाद पैसे मांगने का आकस्मिक मजाक धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेता है।

https://www.youtube.com/watch?v=Xpv6JAkRHc8&list=PLBXgmsz7lWh1vMUYq2IhIyp0X4yUKt7dN&index=6

एक मजाक से शुरू हुआ यह सिलसिला उनके रिश्ते पर क्या असर डालता है इसे जॉनाथन एजलर ने बड़े ही रोचक तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया है। कुल मिलाकर अंतरंग संबंधों पर आधारित यह वेब सीरीज जाने- अनजाने में की गई गलतियों के दुष्परिणाम को दर्शाती है। 5 अप्रैल को उल्लू एप पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को देखने से पहले आपसे एक गुजारिश है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इससे दूर ही रहे क्योंकि फिल्म के कुछ दृश्य बच्चों के मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here