- मुख्यमंत्री योगी ने 20 या इससे अधिक संक्रमित केस वाले जिलों में नोडल अफसरों की नियुक्ति का दिया आदेश
- इसमें एक आईएएस अफसर तो दूसरा मेडिकल अफसर होगा, ये 15 जिलों में तैनात होंगे
- राज्य के 56 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1507 पहुंची, इनमें 1299 एक्टिव केस
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में गुरुवार को योगी सरकार ने 20 या उससे अधिक संक्रमितों वाले जिलों में दो नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्णय लिया है। इसमें सीनियर आइएएस और मेडिकल अफसर शामिल होंगे। आइएएस अफसर जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा, जबकि मेडिकल अफसर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करेंगे। संबंधित जिले में अपने आंकलन के आधार पर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस तरह राज्य के 15 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे जाएंगे। ये वहां एक हफ्ते कैंप करेंगे और इस 7 दिनों के दौरान रिपोर्ट तैयार कर सौपेंगे।
यदि मालवाहक गाड़ियों में बैठे मिले लोग तो होगी कार्रवाई
टीम इलेवन के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मिली रही शिकायतों पर सीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शहरों के घनी आबादी वाले क्षेत्र व मंडी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। उन्होंने डीएम व एसएसपी को हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन कराए जाने का निर्देश दिया है। फील्ड में तैनात सभी अधिकारी नियमित पेट्रोलिंग करें। यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक सप्लाई चैन से जुड़ी गाड़ियों को चेक किया जाए, अनाधिकृत रूप से ट्रकों में लोगों को बैठाने पर ट्रक जब्त कर लिया जाएगा मालवाहक गाड़ियों में केवल ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी में रहेंगे। यह भी कहा कि, क्वारैंटाइन सेंटर में पूल टेस्टिंग भी कराई जाए।
अभी तक 187 मरीज डिस्चार्ज, 21 की मौत
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि, प्रदेश के 56 जिलों में अब तक 1507 टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 1299 एक्टिव केस हैं। 11 जिलों में अब कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है। 187 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। 21 की मौत हुई। जबकि, तब्लीगी जमाती व उनके संपर्क में आए 1004 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 938 एक्टिव केस हैं। बताया कि, 3737 सैंपल बुधवार को लिए गए हैं। इनमें 3955 की जांच की गई। पूल टेस्टिंग भी लगातार हो रही है।