Home health अमेरिका में कोविड-19 के मामले पहुंचे 78 लाख के पार

अमेरिका में कोविड-19 के मामले पहुंचे 78 लाख के पार

301
0

न्यूयॉर्क। दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण ने इंसानियत को घुटनों पर ला दिया है। जहां कोरोना से अमेरिका का बुरा हाल है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 के कुल मामले 7,802,281 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 214,045 मौतें दर्ज की गई है। जिसे देखते हुए भरी एतिहात बरते जा रहे हैं।

कैलिफोर्निया कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सीएसएसई ने सोमवार को जानकारी दी कि, कैलिफोर्निया में अब तक कुल 857,563 मामले दर्ज किए गए हैं, जो सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं।टेक्सास में 820,921 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद फ्लोरिडा में 736,024, न्यूयॉर्क में 470,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सीएसएसई के अनुसार, संक्रमण के 210,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, इलिनोइस, नोर्थ कैरोलिना, एरिजोना, टेनेसी और न्यू जर्सी शामिल हैं।

कोविड-19 से अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है, जो सबसे ज्यादा मामले और मौतों के साथ शीर्ष पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति हाल ही में कोरोना निगेटिव आये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here