Home Entertainment गुजराती गाना मधमिथु से नवरात्रि पर वापसी कर रहीं फाल्गुनी पाठक

गुजराती गाना मधमिथु से नवरात्रि पर वापसी कर रहीं फाल्गुनी पाठक

519
0

मुंबई। लम्बे अरसे से गीत संगीत से दूर रहीं फाल्गुनी पाठक एक बार फिर वापस आ रही हैं। नवरात्रि बिल्कुल करीब है और गायिक फाल्गुनी पाठक इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट गाना लेकर आईं हैं। रासबिहारी देसाई द्वारा कंपोज किया गया और सुधीर देसाई द्वारा लिखा गया फाल्गुनी का यह नया गाना ‘मधमिथु नाम’ एक लोकप्रिय गुजराती गीत है।

फाल्गुनी ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि ‘मधमिथु नाम’ बहुत ही खूबसूरत गाना है। यह मुझे हमेशा से बहुत पसंद है और इसलिए मैं इसे गाना चाहती थी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली हूं जो इस प्रतिष्ठित गीत का रिकॉर्ड वर्जन लेकर आई हूं।”

फाल्गुनी का कहना है कि “इसे रिकॉर्ड करने और वीडियो की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। यह नवरात्रि हम सभी अपने घरों से मना रहे होंगे, ऐसे में यह गाना मेरा उन लोगों के लिए है जो संगीत से प्यार करते हैं और प्यार और आशा का संदेश फैलाते हैं। आप सभी एक खुशियों भरी और सुरक्षित नवरात्रि मनाएं। फाल्गुनी कि वापसी और उनका नवरात्री का गाना दर्शकों को पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here