Home National कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा, हार का ठीकरा EVM पर मत...

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा, हार का ठीकरा EVM पर मत फोड़ो

237
0

नई दिल्ली। कांग्रेस हमेशा ईवीएम पर सवाल उठाती रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है। अभी तक की मतगणना में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। हालांकि अभी कई राउंड की मतगणना जारी है लेकिन इस बीच EVM का पुराना राग फिर से सामने आ गया है। कई नेताओं ने परिणाम के लिए ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया गया है। इनमें कांग्रेस के नेता भी शामिल है। ईवीएम पर सवाल उठाने को कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने जवाब दिया है।

कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि किसी चुनाव के नतीजे चाहे जो आएं लेकिन अब समय आ गया है कि हमें EVM को दोष देना बंद कर देना चाहिए। मेरा अपना अनुभव है कि ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और विश्वसनीय है।” चिंदबरम का ये ट्वीट उन नेताओं के लिए संदेश हैं जो नतीजे अपने पक्ष में न आते देख EVM पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने साफ कहा है कि अब जीत-हार के लिए ईवीएम के पीछे छिपना बंद करना होगा।
अब तो उनकी पार्टी के नेता ही ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि अब तो सच को स्वीकार कर लो और पार्टी को मजबूत करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here