Home Sports हाफ मैराथन में श्रीनू बुगाथा भारतीय चुनौती की करेंगे अगुआई

हाफ मैराथन में श्रीनू बुगाथा भारतीय चुनौती की करेंगे अगुआई

311
0

नई दिल्ली। कोरोना के चलते धीमी पड़ी खेलों की रफ़्तार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इसी क्रम में गत चैंपियन श्रीनू बुगाथा 29 नवंबर को दिल्ली में होने वाली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। टाटा मुंबई मैराथन 2020 के चैंपियन बुगाथा अभिषेक पाल, अविनाश साब्ले और प्रदीप सिंह के साथ पुरुष वर्ग में कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

पाल और साब्ले ने 2018 की हाफ मैराथन में प्रभावित किया था जबकि 3000 मीटर स्टीपलचेज के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक साब्ले पिछले साल इस स्पर्धा में 1952 के बाद ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने थे। प्रदीप ने 2018 में टाटा मुंबई मैराथन में हाफ मैराथन जीती थी। महिला वर्ग में इस साल टाटा मुंबई मैराथन में हाफ मैराथन स्पर्धा जीतने वाली पारुल चौधरी, संजीवनी जाधव, मोनिका अथारे और चिंता यादव भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। इसी माह यह प्रतियोगिता होनी है। यह आयोजन एक अच्छा सन्देश देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here